MPPSC SET 2025: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन जारी, ये रही महत्वपूर्ण तिथियां

MPPSC SET 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा (SET)-2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मास्टर डिग्री धारी आवेदकों के लिए राज्य में प्रोफेसर या व्याख्याता बनने के लिए सुनहरा मौका है। योग्य और इक्छुक आवेदक MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। MPPSC SET परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 अक्टूबर 2025 से 20 नवंबर 2025 तक स्वीकार किए जा रहे हैं।

MPPSC SET 2025 Subject List

क्रमांकविषय का नामक्रमांकविषय का नाम
1केमिकल साइंस17मराठी
2कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन18मैथमेटिकल साइंस
3कॉमर्स19म्यूज़िक
4क्रिमिनोलॉजी20परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स
5डिफ़ेन्स एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज़21फ़िलॉसफ़ी
6इकोनॉमिक्स22फ़िज़िकल एजुकेशन
7इंग्लिश23फ़िज़िकल साइंस
8अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन एंड प्लानेटरी साइंस24पॉलिटिकल साइंस
9जियोग्राफी25साइकोलॉजी
10हिन्दी26संस्कृत
11हिस्ट्री27संस्कृत पारंपरिक विषय
12होम साइंस28सोशियोलॉजी
13लॉ29उर्दू
14लाइब्रेरी एंड इन्फ़ॉर्मेशन साइंस30विज़ुअल आर्ट्स
15लाइफ़ साइंस31योग
16मैनेजमेंटNew SubjectsComputer Science, Mathematical Science, Statistics, Music, Percussion

MPPSC SET 2025 Educational Qualification

  • आवेदक किसी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अथवा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष/ स्नातकोत्तर तृतीय/ स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत् होने पर पात्र होगा।
  • अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु स्नातकोत्तर उपाधि में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित श्रेणी
    (केवल मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर को छोड़कर)
    तथा दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।

MPPSC SET 2025 Important Dates

विवरणतिथि
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि25/10/2025
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि20/11/2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि20/11/2025
फॉर्म करेक्शन अंतिम तिथि22/11/2025
लेट फीस (Phase I) अंतिम तिथि28/11/2025
लेट फीस (Phase II) अंतिम तिथिपरीक्षा से 10 दिन पूर्व
परीक्षा तिथि11/01/2026

MPPSC SET 2025 Application Fees

श्रेणीआवेदन शुल्क
जनरल/अन्य राज्य540/-
OBC/EWS/SC/ST290/-
करेक्शन फीस50/-
लेट फीस (Phase I)3000/-
लेट फीस (Phase II)25000/-
पोर्टल शुल्क (अनिवार्य)40/-

MPPSC SET 2025 Selection Process

आवेदक का चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें दो प्रश्न पत्र होंगे, प्रथम प्रश्न पत्र (अनिवार्य) सामान्य प्रश्नपत्र-शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति और द्वितीय प्रश्नपत्र (ऐच्छिक) चयनित विषय का होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to apply for MPPSC SET 2025?

  • सबसे पहले आपको MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ADVERTISEMENT सेक्शन में भर्ती नोटिफिकेशन की लिंक दी गई है, इस पर क्लिक करके नोटिफिकेशन का अध्ययन करे।
  • इसी पेज पर MP SET 2025 के लिए आवेदन करने की लिंक एक्टिवेट की जाएगी।
  • लिंक पर क्लिक करके, आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • इसके पश्चात दस्तावेज अपलोड करके आवेदन फीस का भुगतान करे।
  • इस तरह आसानी से आप MP SET 2025 का फॉर्म भर सकते है।

MPPSC SET 2025 Important Link

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: PNB LBO Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment