Navy INCET Recruitment 2025: इंडियन नेवी में निकली विभिन्न 1100 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

Navy INCET Recruitment 2025: इंडियन नेवी द्वारा INDIAN NAVY CIVILIAN ENTRANCE TEST INCET-01/2025 के सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में ग्रुप बी और ग्रुप सी तहत 1100 पदों पर आवेदको का चयन किया गया है। योग्य आवेदक Indian Navy की ऑफिसियल वेबसाइट https://incet.cbt-exam.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। Navy INCET Recruitment 2025 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

Navy INCET Recruitment 2025 Details

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
चार्जमैन227B.Sc डिग्री या संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता
फायरमैन9012वीं उत्तीर्ण + बेसिक फायर फाइटिंग कोर्स
फायर इंजन ड्राइवर1412वीं उत्तीर्ण + भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस
ट्रेड्समैन मेट20710वीं उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में आईटीआई
पेस्ट कंट्रोल वर्कर5310वीं उत्तीर्ण + स्थानीय भाषा का ज्ञान
स्टोरकीपर17612वीं उत्तीर्ण + 1 वर्ष का अनुभव
सिविलियन मोटर ड्राइवर11710वीं उत्तीर्ण + HMV व LMV लाइसेंस + 1 वर्ष का अनुभव
फार्मासिस्ट0612वीं उत्तीर्ण + फार्मेसी में डिप्लोमा + 2 वर्ष अनुभव
कैमरामैन01प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में 2 वर्ष का डिप्लोमा + 5 वर्ष का अनुभव
सहायक आर्टिस्ट रिटौचर02कमर्शियल आर्ट/प्रिंटिंग/लिथोग्राफी में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र + 2 वर्ष अनुभव
ड्राफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)02मैकेनिकल/सिविल ड्राफ्ट्समैनशिप में आईटीआई + CAD सर्टिफिकेट
भंडारी0110वीं उत्तीर्ण + तैराकी का ज्ञान + 1 वर्ष अनुभव
लेडी हेल्थ विज़िटर0110वीं उत्तीर्ण + तैराकी का ज्ञान + 1 वर्ष अनुभव
स्टोर अधीक्षक (आर्मामेंट)08भौतिकी/रसायन/गणित में डिग्री + कंप्यूटर ज्ञान + 1 वर्ष अनुभव
स्टाफ नर्स0110वीं उत्तीर्ण + मान्यता प्राप्त अस्पताल से नर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
एमटीएस (मिनिस्ट्रियल)0910वीं उत्तीर्ण + आईटीआई या समकक्ष
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)18510वीं उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता

Navy INCET Recruitment 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की आयुसीमा की गणना 18 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामआयु सीमा
स्टाफ नर्स, लेडी हेल्थ विज़िटर18 से 45 वर्ष
फार्मासिस्ट, फायर इंजन ड्राइवर, फायरमैन, ड्राफ्ट्समैन18 से 27 वर्ष
चार्जमैन (AW), कैमरामैन18 से 30 वर्ष
अन्य सभी पद (जैसे: ट्रेड्समैन मेट, स्टोरकीपर, MTS आदि)18 से 25 वर्ष

Navy INCET Recruitment 2025 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि05/07/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि18/07/2025

Navy INCET Recruitment 2025 Application Fees

इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और EWS केटेगरी के आवेदकों को 295 रूपये का भुगतान करना होगा इसके अलावा SC/ST केटेगरी के आवेदकों के लिए और सभी वर्ग की महिला आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है।

Navy INCET Recruitment 2025 Selection Process

आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज परिक्षण और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा।

How to apply for Navy INCET Recruitment 2025?

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले निचे दिए गए Navy INCET Recruitment Official Notification को पढ़ें।
  • यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य है तो निचे दी गई Apply Online लिंक पर क्लिक करके, आवेदन फॉर्म भरे।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर केटेगरी अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करे।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।

Navy INCET Recruitment 2025 Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website
लेटेस्ट पोस्ट
MP IGNTU Recruitment 2025
WBSSC Assistant Teacher Recruitment 2025
IBPS Hindi Officer Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment