OICL Vacancy 2025: द ओरियंटल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड भर्ती, 300 पदों पर होगा आवेदकों का चयन

OICL Vacancy 2025: द ओरियंटल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड (OICL) द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और हिंदी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 300 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक OICL की ऑफिसियल वेबसाइट https://orientalinsurance.org.in/ की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 18 दिसंबर 2025 तक भरे जायेंगे।

OICL Vacancy 2025 Details in Hindi

पदपद संख्या
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर285
हिंदी ऑफिसर15

OICL Recruitment 2025 Salary

OICL Notification 2025 के अनुसार इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 85000/- रूपये सैलरी दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OICL Bharti 2025 Educational Qualification

पदशैक्षणिक योग्यता
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट, न्यूनतम 60% अंक (SC/ST: 55%)
हिंदी ऑफिसरमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में स्नातकोत्तर (Master’s Degree) तथा अंग्रेजी अनिवार्य/वैकल्पिक विषय के रूप में — 60% अंक (SC/ST: 55%)।
या
अंग्रेजी में स्नातकोत्तर, तथा हिंदी अनिवार्य/वैकल्पिक विषय — 60% (SC/ST: 55%)।
या
किसी भी विषय में स्नातकोत्तर, परंतु हिंदी माध्यम + अंग्रेजी अनिवार्य/वैकल्पिक — 60% (SC/ST: 55%)।
या
किसी भी विषय में स्नातकोत्तर, परंतु अंग्रेजी माध्यम + हिंदी अनिवार्य/वैकल्पिक — 60% (SC/ST: 55%)।
या
किसी भी विषय में स्नातकोत्तर, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों विषय अनिवार्य/वैकल्पिक या माध्यम के रूप में हों — 60% (SC/ST: 55%)।

OICL Vacancy 2025 Age Limit

द ओरियंटल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 31/11/2025 के आधार पर की जाएगी। OICL द्वारा आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

OICL Recruitment 2025 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि03/12/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि18/12/2025
फेज 1 ऑनलाइन परीक्षा तिथि10/01/2026
फेज 2 ऑनलाइन परीक्षा तिथि28/02/2026

OICL Bharti 2025 Application Fees

OICL Notification 2025 के अनुसार जनरल/ ओबीसी/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 1000 रूपये ऑनलाइन आवेदन फीस भुगतान करना होगा और SC/ST/PH केटेगरी के आवेदकों को 250 रूपये ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। आवेदक इस आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते है।

OICL Recruitment 2025 Selection Process

आवेदको का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, और दस्तावेज़ सत्यापन के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for OICL Vacancy 2025?

  • सबसे पहले आपको OICL की ऑफिसियल वेबसाइट https://orientalinsurance.org.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Vacancy सेक्शन में OICL Vacancy 2025 लिंक पर क्लिक करे।
  • अब OICL Vacancy Notification 2025 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  • यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य है तो OICL Apply Online 2025 लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरे।
  • इसके पश्चात आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करे।
  • अंत में आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करना है।
  • इस तरह आप आसानी से OICL Application Form 2025 भर सकते है। महत्वपूर्ण लिंक की जानकारी निचे दी गई है।

OICL Bharti 2025 Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website

लेटेस्ट पोस्ट: NCL Singrauli Recruitment 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OICL Vacancy 2025 FAQs

प्रश्न: OICL में लेटेस्ट भर्ती किन पदों पर निकली है?

उत्तर: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और हिंदी ऑफिसर के 300 पदों पर

प्रश्न: IOCL भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 18 दिसंबर 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment