RVSKVV Recruitment 2026: मध्य प्रदेश राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय भर्ती, ऑफलाइन करे आवेदन

RVSKVV Recruitment 2026: मध्य प्रदेश राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। RVSKVV Bharti 2026 के तहत मध्य प्रदेश राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर द्वारा आवेदकों का चयन चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 23 जनवरी 2026 तक स्वीकार किये जायेंगे। आगे इस पोस्ट में RVSKVV भर्ती 2026 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

RVSKVV Recruitment 2026 Details

पद का नामपद संख्याशैक्षणिक योग्यता
चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर01 पदकृषि / उद्यानिकी / एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट / इंजीनियरिंग / प्रबंधन / मार्केटिंग / फूड टेक्नोलॉजी / उद्यमिता आदि में मास्टर डिग्री (प्रमुख संस्थानों से वरीयता) के साथ तकनीक व्यावसायीकरण, स्टार्टअप इनक्यूबेशन, टेक्नोलॉजी वैल्यूएशन, बिजनेस प्लान एवं डीपीआर तैयार करने तथा स्टार्टअप मेंटरिंग में 5 वर्ष का अनुभव।

    RVSKVV Vacancy 2026 Salary

    इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 100000 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    RVSKVV Recruitment 2026 Age Limit

    इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 25 वर्ष होना चाहिए।

    RVSKVV Bharti 2026 Selection Process

    इस भर्ती में आवेदकों का चयन शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को ईमेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

    RVSKVV Recruitment 2026 के लिए आवेदन कैसे करे?

    इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर 23 जनवरी 2026 तक नीचे दिए गए पते पर और ईमेल आईडी पर भेजना है:

    • दस्तावेज भेजने का पता: Director Extension Services, Rajmata Vijayaraje Scindia Krishi Vishwa Vidyalaya, Raja Pancham Singh Marg, Gwalior (M.P.) – 474002
    • ईमेल आईडी: des@rvskvv.net and caie@rvskvv.net

    RVSKVV Vacancy 2026 Important Dates

    नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि03/01/2026
    आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि23/01/2026

    RVSKVV Recruitment 2026 Important Links

    Download Application FormClick Here
    Official NotificationClick Here
    Official WebsiteClick Here

    लेटेस्ट पोस्ट: MP APEX Bank Recruitment 2026

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

    Leave a Comment