SSC GD Constable Vacancy 2026: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती, दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी

SSC GD Constable Vacancy 2026: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कांस्टेबल के 25487 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एसएससी में दसवीं पास आवेदकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। योग्य आवेदक एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। SSC GD Recruitment 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01 दिसंबर 2025 से प्रारम्भ हो चुके है। SSC GD Constable Vacancy 2026 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आगे शेयर की गई है।

SSC GD Constable Vacancy 2026 Details in Hindi

एसएससी द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), Indo Tibetan Border Police (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल में राइफलमैन (जीडी) के पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। आवेदकों का चयन कुल 25487 पदों पर किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Force NameGenderUROBCEWSSCSTTotal
BSFMale222113537858524
BSFFemale492005110792
CISFMale5547295813211918139113135
CISFFemale6273261502051521460
CRPFMale25231343598870325366
CRPFFemale6627081508124
SSBMale7524121762571671764
ITBPMale4862191091461391099
ITBPFemale9138162425194
ARMale6582781571613021556
ARFemale7125101430150

SSC GD Constable Recruitment 2026 Salary

एसएससी कांस्टेबल भर्ती में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 21700-69100/- रूपये सैलरी दी जाएगी।

SSC GD Constable Vacancy 2026 Educational Qualification

एसएससी जीडी भर्ती के लिए आवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC GD Constable Bharti 2026 Age Limit

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा23 वर्ष
आयुसीमा की गणना01 जनवरी 2026
अधिकतम आयुसीमा में छूटआरक्षित वर्ग को

SSC GD Constable Recruitment 2026 Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि01/12/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि01/12/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि31/12/2025
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि01/01/2026
आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि08-10 जनवरी 2026
कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथिफरवरी/ अप्रैल 2026

SSC GD Constable Vacancy 2026 Application Fees

जनरल/ ओबीसी/ EWS वर्ग के लिए100/- रूपये
SC/ST/ESM वर्ग के लिएनिशुल्क
महिला उमीदवार के लिएनिशुल्क
प्रथम वार आवेदन फॉर्म में सुधार की फीस200/- रूपये
द्वितीय वार आवेदन फॉर्म में सुधार की फीस500/- रूपये

SSC GD Constable Recruitment 2026 Important Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • दसवीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC)
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

SSC GD Constable Bharti 2026 Selection Process

इस भर्ती में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (PST & PET), मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा।

How to Apply for SSC GD Constable Vacancy 2026?

  • सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर New User ? Register Now का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे, और अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करे।
  • यदि आपका पहले से रजिस्ट्रेशन है तो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के पश्चात एसएससी जीडी के लिए APPLY ONLINE पर क्लिक करे, और अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।
  • अंत में अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करके प्रिंटआउट निकालें।

SSC GD Constable Recruitment 2026 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: MPESB Group 1 Sub Group 2 Recruitment 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD Constable Vacancy 2026 FAQs

प्रश्न: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत आवेदकों का चयन कितने पदों पर किया जायेगा?

उत्तर: 25487

प्रश्न: SSC GD Constable Recruitment 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 31/12/2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment