WBSSC Assistant Teacher Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल में निकली असिस्टेंट टीचर के 35726 पदों पर भर्ती

West Bengal Central School Service Commission द्वारा Assistant Teacher के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदक का चयन सहायक शिक्षक Class 9-10, सहायक शिक्षक Class 11-12 पदों पर किया जायेगा। West Bengal Central School Service Commission में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। WBSSC 2nd SLST (AT) Recruitment 2025 के अंतर्गत 35726 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 जून 2025 से प्रारम्भ हो चुके है। 

WBSSC Assistant Teacher Recruitment 2025 Overview

विवरणजानकारी
भर्ती संगठनपश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC)
पद का नामसहायक शिक्षक (Assistant Teacher)
कुल पद35,726 पद
स्तरमाध्यमिक (कक्षा IX–X) और उच्च माध्यमिक (कक्षा XI–XII)
पद वितरणमाध्यमिक – 23,212 पद, उच्च माध्यमिक – 12,514 पद
योग्यतामाध्यमिक: स्नातक/स्नातकोत्तर + B.Ed./B.A.Ed./B.Sc.Ed.उच्च माध्यमिक: स्नातकोत्तर + B.Ed./B.A.Ed./B.Sc.Ed.
आयु सीमा21 से 40 वर्ष (आरक्षण अनुसार छूट)
आवेदन शुल्कGen/OBC/EWS/अन्य राज्य: ₹500/-SC/ST/PH: ₹200/-
भुगतान मोडऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, शैक्षणिक योग्यता मूल्यांकन, साक्षात्कार एवं व्याख्यान प्रस्तुति
आधिकारिक वेबसाइटwww.westbengalssc.com

WBSSC सहायक शिक्षक भर्ती 2025 – पद संख्या व योग्यता विवरण

पद का नामकक्षा स्तरपद संख्याशैक्षणिक योग्यता
सहायक शिक्षककक्षा IX–X (माध्यमिक)23,212स्नातक / स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50% अंक + B.Ed. या 4 वर्षीय B.A.Ed. / B.Sc.Ed.
सहायक शिक्षककक्षा XI–XII (उच्च माध्यमिक)12,514स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50% अंक + B.Ed. या B.A.Ed. / B.Sc.Ed.

Age Limit (आयुसीमा)

WBSSC 2nd SLST (AT) Recruitment  2025 भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Application Fees (आवेदन फीस)

WBSSC 2nd SLST (AT) Recruitment  2025 के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / अन्य राज्य के लिए आवेदन शुल्क ₹500/- एवं एससी / एसटी / पीएच वर्ग के लिए ₹200/- निर्धारित है, जिसे केवल ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  • लिखित परीक्षा
  • शैक्षणिक और प्रोफेशनल योग्यता का मूल्यांकन
  • मौखिक साक्षात्कार और व्याख्यान प्रस्तुति
  • अंतिम मेरिट सूची – उपरोक्त सभी चरणों के अंकों के आधार पर तैयार होगी।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

WBSSC 2nd SLST (AT) Recruitment  2025 के लिए आवेदन फॉर्म 16 जून 2025से स्वीकार किये जायेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025  तक है।

WBSSC Assistant Teacher Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले आपको WBSSCकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.westbengalssc.com/otr/recruitment/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Vacancy की लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरें और आवेदन फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करें।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment