NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय समिति भर्ती, 1377 पदों पर होगा आवेदकों का चयन

NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में गैर शैक्षणिक 1377 पदों पर भर्ती निकली है। NVS द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य आवेदक NVS की ऑफिसियल वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नवोदय विद्यालय समिति भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भराना प्रांरभ हो चुके है। NVS Recruitment 2024 के तहत स्टाफ नर्स, मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर और सहायक जैसे विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में आगे शेयर की गई है।

NVS Recruitment 2024 Latest Update: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढाकर 14 मई 2024 कर दिया गया है। इसके साथ ही आवेदन फॉर्म में कोई गलती होने पर आवेदक 18 मई 2024 तक त्रुटि सुधार कर सकते है। NVS द्वारा अंतिम तिथि को बढ़ाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसकी लिंक आगे इसी पोस्ट में शेयर की गई है।

NVS Recruitment 2024 Details

पोस्ट कोडपद का नामग्रुप का नामपद संख्या
01महिला स्टाफ नर्सग्रुप बी121
02असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)ग्रुप बी05
03ऑडिट असिस्टेंटग्रुप बी12
04कनिष्ठ अनुवाद अधिकारीग्रुप बी04
05कानूनी सहायकग्रुप बी01
06स्टेनोग्राफरग्रुप सी23
07कंप्यूटर ऑपरेटरग्रुप सी02
08कैटरिंग सुपरवाइज़रग्रुप सी78
09जूनियर सचिवालय सहायक (मुख्यालय/आरओ कैडर)ग्रुप सी21
10जूनियर सचिवालय सहायक (जेएनवी कैडर)ग्रुप सी360
11इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबरग्रुप सी128
12लैब अटेंडेंटग्रुप सी161
13मेस हेल्परग्रुप सी442
14मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (मुख्यालय/आरओ कैडर)ग्रुप सी19
कुल पद1377 पद

NVS Non Teaching Recruitment 2024 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
महिला स्टाफ नर्सकिसी भी राज्य नर्सिंग काउंसिल में नर्स के रूप में पंजीकृत होने के साथ नर्सिंग में स्नातक की डिग्री।
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री के साथ 3 वर्ष का अनुभव।
ऑडिट असिस्टेंटभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम डिग्री।
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारीहिंदी या अंग्रेजी विषय से मास्टर डिग्री साथ ही ट्रांसलेशन का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट अथवा 02 वर्ष का ट्रांसलेशन का अनुभव।
कानूनी सहायककानून में स्नातक डिग्री (एलएलबी) साथ ही कानूनी मामलों को संभालने का 3 वर्ष का अनुभव।
स्टेनोग्राफरभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण।
स्किल टेस्ट:
डिक्टेशन: 10 मिनिट@80 शब्द प्रति मिनट ।
ट्रांसक्रिप्शन (कंप्यूटर पर): 50 मिनिट अंग्रेजी, 65 मिनिट हिंदी।
कंप्यूटर ऑपरेटरकंप्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बी.टेक/बी.एससी/बीसीए।
कैटरिंग सुपरवाइज़रहोटल प्रबंधन में स्नातक की डिग्री या रक्षा सेवाओं में 10 साल की सेवा के साथ श्रेणी में प्रमाणपत्र।
जूनियर सचिवालय सहायक (मुख्यालय/आरओ कैडर)भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा साथ ही अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट।
जूनियर सचिवालय सहायक (जेएनवी कैडर)भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण साथ ही अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट।
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबरदसवीं के साथ इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन/प्लंबिंग में आईटीआई सर्टिफिकेटऔर 2 साल का अनुभव।
लैब अटेंडेंटदसवीं के साथ प्रयोगशाला तकनीक में डिप्लोमा या साइंस स्ट्रीम के साथ 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण।
मेस हेल्परभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 की हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण साथ ही 5 साल का अनुभव ।
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (मुख्यालय/आरओ कैडर)भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण।

NVS Vacancy 2024 Salary

पद का नामसैलरी
महिला स्टाफ नर्सलेवल-7 (₹ 44900-142400/-)
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)लेवल-6 (₹ 35400-112400/-)
ऑडिट असिस्टेंटलेवल-6 (₹ 35400-112400/-)
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारीलेवल-6 (₹ 35400-112400/-)
कानूनी सहायकलेवल-6 (₹ 35400-112400/-)
स्टेनोग्राफरलेवल-4 (₹ 25500-81100/-)
कंप्यूटर ऑपरेटरलेवल-4 (₹ 25500-81100/-)
कैटरिंग सुपरवाइज़रलेवल-4 (₹ 25500-81100/-)
जूनियर सचिवालय सहायक (मुख्यालय/आरओ कैडर)लेवल-2 (₹ 19900-63200/-)
जूनियर सचिवालय सहायक (जेएनवी कैडर)लेवल-2 (₹ 19900-63200/-)
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबरलेवल-2 (₹ 19900-63200/-)
लैब अटेंडेंटलेवल-1 (₹ 18000-56900/-)
मेस हेल्परलेवल-1 (₹ 18000-56900/-)
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (मुख्यालय/आरओ कैडर)लेवल-1 (₹ 18000-56900/-)

NVS Recruitment 2024 Age Limit

पद के अनुसार आयुसीमा अलग-अलग है, जिसकी जानकारी निचे टेबल में दी गई है। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 30 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

पद का नामआयुसीमा
महिला स्टाफ नर्सअधिकतम 35 वर्ष
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)23-33 वर्ष
ऑडिट असिस्टेंट18-30 वर्ष
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारीअधिकतम 32 वर्ष
कानूनी सहायक23-35 वर्ष
स्टेनोग्राफर18-27 वर्ष
कंप्यूटर ऑपरेटर18-30 वर्ष
कैटरिंग सुपरवाइज़रअधिकतम 35 वर्ष
जूनियर सचिवालय सहायक (मुख्यालय/आरओ)18-27 वर्ष
जूनियर सचिवालय सहायक (जेएनवी कैडर)18-27 वर्ष
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर18-40 वर्ष
लैब अटेंडेंट18-30 वर्ष
मेस हेल्पर18-30 वर्ष
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (मुख्यालय/आरओ)18-30 वर्ष
Latest Post
IPPB IT Executive Recruitment 2024
ESIC Recruitment 2024
FACT Apprentice Recruitment 2024
MP ITI Admission 2024

NVS Recruitment 2024 Application Fees

  • महिला स्टाफ नर्स के लिए (जनरल/ EWS/ OBC): 1500/- रूपये
  • अन्य सभी पदों के लिए (जनरल/ EWS/ OBC): 1000/- रूपये
  • SC/ ST/ PH वर्ग के लिए (सभी पदों के लिए): 500/- रूपये

NVS Vacancy 2024 Selection Process

NVS Recruitment 2024 में आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग है, कुछ पद है जिन पर आवेदकों का चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। अधिक जानकारी निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते है।

How to apply for NVS Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको NVS की ऑफिसियल वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन की लिंक दी गई है।
  • नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करके निचे दी गई “Apply Online” लिंक पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • आवेदन फॉर्म भरने के दो दिन बाद आवेदन फीस का भुगतान करे।
  • इस तरह आसानी से आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

NVS Form 2024 Important Dates

NVS भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 22 मार्च 2024 से 07 मई 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान भी 09 मई 2024 तक करना होगा। आवेदक अपने आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 09 मई से 11 मई 2024 तक कर सकते है।

NVS Recruitment 2024 Important Links

Apply OnlineClick Here
Date Extended NotificationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment