UPSSSC AGTA Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में कृषि तकनीकी सहायक के 3446 पदों पर भर्ती

UPSSSC AGTA Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कृषि तकनीकी सहायक (AGTA) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार UPSSSC Agriculture Technical Assistant Group C के 3446 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 01 मई 2024 से प्रारम्भ हो गए है। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार UPSSSC AGTA Recruitment 2024 के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट @upsssc.gov.in के माध्यम से अंतिम तिथि 31 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UPSSSC Technical Assistant Recruitment 2024 Overview

यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर कृषि तकनीकी सहायक भर्ती सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार से दी गयी है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए UPSSSC AGTA Recruitment 2024 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी संक्षेप में निचे तालिका में शामिल हैं:

यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 हाइलाइट्स
आयोगउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
पद नामकृषि तकनीकी सहायक (समूह सी)
पदों की संख्या3446 पद
अधिसूचना क्रमांक07-परीक्षा/2024
आवेदन मोडऑनलाइन
महत्तपूर्ण तिथियां1 मई से 31 मई 2024
लोकेशनउत्तर प्रदेश
शैक्षणिक योग्यताबी.एससी/बी.ई/बी.टेक (कृषि)
आयु सीमा21 से 40 वर्ष
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा

यूपीएसएसएससी भर्ती 2024: श्रेणी-वार रिक्तियां

पद नामसामान्यईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल पद
कृषि तकनीकी सहायक (ग्रुप सी)18133446295091513446

यूपीएसएसएससी AGTA भर्ती शैक्षणिक योग्यता

  • यूपीपीईटी 2023 स्कोर कार्ड अनिवार्य।
  • कृषि / बागवानी / वानिकी में स्नातक डिग्री या कृषि इंजीनियरिंग में बीटेक।
  • शैक्षणिक योग्यता की ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

UPSSSC Technical Assistant Group C Age Limit

यूपीएसएससी कृषि तकनीकी सहायक भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2024 के अनुसार रहेगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को UPSSSC AGTA Vacancies 2024 के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी। निचे तालिका में आयु सीमा दी गयी है:

न्यूनतम आयु सीमा21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा40 वर्ष
Latest Post
NVS Recruitment 2024
IPPB IT Executive Recruitment 2024
ESIC Recruitment 2024
FACT Apprentice Recruitment 2024

UPSSSC कृषि तकनीकी सहायक (ग्रुप सी) महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारम्भ की तिथि01 मई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि31 मई 2024
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि31 मई 2024
आवेदन त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि07 जून 2024

UPSSSC AGTA Recruitment 2024 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

अगर सिलेक्शन प्रोसेस की बात करे तो यूपीएसएससी AGTA भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया दो भागो में रहेगी:

  • मुख्य लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

UPSSSC Technical Assistant आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 25 रूपये एवं एससी वर्ग, एसटी वर्ग, दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 25 रूपये लगेगा।

How to Apply for UPSSSC AGTA Recruitment 2024?

  • यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाएं।
  • रिक्रूटमेंट सेक्शन में विज्ञापन संख्या 07-परीक्षा/2024 की पीडीएफ फाइल खोले।
  • अधिसूचना को विस्तृत से पढ़े।
  • अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करे।
  • मांगी गयी सभी जानकरी सही से दर्ज करे और डाक्यूमेंट्स अपलोड करे।
  • आवेदन शुल्क जमा करे और फॉर्म सबमिट करे।
  • प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन करेClick Here
T PET रजिस्ट्रेशन लिंकClick Here
T PET सुचना एवं कैंडिडेट सूचिClick Here
आधिकारिक नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटUPSSSC Official Website

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment