MP Support Person Vacancy 2025: मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सहायक व्यक्ति भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत योग्य आवेदकों का चयन मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में किया जायेगा। आवेदक इस भर्ती के लिए 04 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते है। MP Support Person Vacancy 2025 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।
MP Support Person Vacancy 2025 Details
लैंगिक उत्पीड़न के शिकार बच्चों (Rape Victim) को सहयोग प्रदान करने हेतु — जैसे कि उनके बयान दर्ज करवाने, न्यायिक प्रक्रिया में पैरवी में मदद करने, परामर्श उपलब्ध करवाने एवं सरकारी योजनाओं के अंतर्गत सहायता दिलवाने के उद्देश्य से — लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (PoCSO Act, 2012) की धारा 39 के अंतर्गत श्योपुर जिले में सहायक व्यक्तियों (Support Person) की भर्ती निकली है।
सैलरी
इस भर्ती में चयनित आवेदक को प्रतिदिन 500 रूपये मानदेय दिया जायेगा।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास सामाजिक कार्य, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान या बाल विकास में स्नातकोत्तर डिग्री या बाल शिक्षा, बाल विकास या बाल सुरक्षा के क्षेत्र में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
इसके अलावा कोई भी अशासकीय व्यक्ति जो उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव रखता हो या बाल अधिकारों या बाल संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय संगठन या बालगृह/आश्रयगृह से जुड़ा कोई अधिकारी भी सहायक व्यक्ति के रूप में कार्य करने हेतु पात्र होगा।
MP Support Person Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?
योग्य और इच्छुक व्यक्ति/संगठन अपना आवेदन कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला बाल संरक्षण अधिकारी,
महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला श्योपुर में दिनांक 04/07/2025 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | यहाँ क्लिक करे |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |