Eastern Railway Vacancy 2025: ईस्टर्न रेलवे में निकली 3115 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

Eastern Railway Vacancy 2025: ईस्टर्न रेलवे (ER) RRC कोलकता द्वारा अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन 3115 पदों पर किया जायेगा। दसवीं और आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों के लिए रेलवे से अपरेंटिस करने का सुनहरा मौका है। योग्य आवेदक पूर्वी रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://rrcer.org/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Eastern Railway Vacancy 2025 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

Eastern Railway Vacancy 2025 Notification

इकाई / कार्यशालापद का नाम (ट्रेड)पदों की संख्या
हावड़ा डिवीजनफिटर281
वेल्डर (जी एंड ई)61
मैकेनिक (एमवी)9
मैकेनिक (डीजल)17
मशीनिस्ट9
बढ़ई (कारपेंटर)9
पेंटर9
लाइनमैन (जनरल)9
वायरमैन9
रेफ्रिजरेशन एवं एसी मैकेनिक17
इलेक्ट्रीशियन220
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस (MMTM)9
लिलुआह वर्कशॉपफिटर240
मशीनिस्ट33
टर्नर15
वेल्डर (जी एंड ई)204
पेंटर (जनरल)15
इलेक्ट्रीशियन45
वायरमैन45
रेफ्रिजरेशन एवं एसी15
सियालदह डिवीजनफिटर230
वेल्डर (जी एंड ई)56
इलेक्ट्रिक मैकेनिक10
पेंटर4
राजगीर (मेसन)7
लोहार (ब्लैकस्मिथ)19
वायरमैन30
रेफ्रिजरेशन एवं एसी मैकेनिक20
इलेक्ट्रीशियन64
कांचरापाड़ा वर्कशॉपफिटर60
वेल्डर (जी एंड ई)35
इलेक्ट्रीशियन66
मशीनिस्ट6
वायरमैन3
बढ़ई (कारपेंटर)8
पेंटर9
मालदा डिवीजनइलेक्ट्रीशियन40
रेफ्रिजरेशन एवं एसी मैकेनिक6
फिटर47
वेल्डर (जी एंड ई)3
पेंटर2
बढ़ई (कारपेंटर)2
मैकेनिक (डीजल)38
आसनसोल डिवीजनफिटर151
टर्नर14
वेल्डर (जी एंड ई)96
इलेक्ट्रीशियन110
मैकेनिक (डीजल)41
जमालपुर वर्कशॉपफिटर251
वेल्डर (जी एंड ई)218
मशीनिस्ट47
टर्नर47
इलेक्ट्रीशियन42
डीजल मैकेनिक62

Educational Qualification

आवेदक ने 50% अंको के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो साथ ही सम्बंधित ट्रेड से NCVT/SCVT के द्वारा आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Age Limit

Eastern Railway Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 13 सितम्बर 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि31/07/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि14/08/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि13/09/2025

Application Fees

Eastern Railway Vacancy 2025 के लिए जनरल/ ओबीसी/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 100 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ST केटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है।

Selection Process

आवेदक का चयन मेरिट के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for Eastern Railway Vacancy 2025?

  • सबसे पहले आपको Eastern Railway की ऑफिसियल वेबसाइट https://rrcer.org/ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे महत्वपूर्ण लिंक मे दी गई रजिस्ट्रेशन लिंक पर करके, अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके उपरांत लॉगिन करके अपनी सम्पूर्ण जानकारी एंटर करना है साथ ही दस्तावेज भी अपलोड करना है।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करना है, और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • इस तरह आप आसानी से सफलतापूर्वक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website
लेटेस्ट पोस्ट
MP Online Internship Form 2025
MPBDC Vacancy 2025
MP MANIT SSD Vacancy 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment