MP KVS Dewas Recruitment 2025: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय देवास में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP KVS Dewas Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु विभिन्न पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन TGT और ATL इंस्ट्रक्टर के पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। सेंट्रल स्कूल देवास वैकंसी 2025 से जुडी अधिक जानकारी आगे शेयर की गई है।

MP KVS Dewas Vacancy 2025: Interview Date & Time

पद का नामइंटरव्यू तिथि और समय
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (अंग्रेजी)31/10/2025 सुबह 09 बजे से
अटल टिकरिंग लैब अनुदेशक31/10/2025 सुबह 09 बजे से

MP KVS Dewas Recruitment 2025 Details in Hindi

पद का नामशैक्षणिक योग्यतासैलरी
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (अंग्रेजी)संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक डिग्री के साथ बीएड डिग्री।26250/- प्रतिमाह
अटल टिकरिंग लैब अनुदेशकइलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री साथ ही कम से कम 01 वर्ष का अनुभव25000/- प्रतिमाह

MP KVS Dewas Recruitment 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP KVS Dewas Bharti 2025 Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि27/10/2025
इंटरव्यू तिथि31/10/2025

MP KVS Dewas Recruitment 2025 Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

MP KVS Dewas Vacancy 2025: Selection Process

MP KVS Dewas Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for MP KVS Dewas Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको MP KVS Dewas की ऑफिसियल वेबसाइट https://dewas.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में Walk in interview for the session 2025-26 and detailed information पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दी गई लिंक Download Application Form से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भरे और अपने दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू की नियत तिथि पर निचे दिए गए विद्यालय के पते पर उपस्थित रहे।
  • इंटरव्यू का स्थल: BNP, Dewas District Madhya Pradesh-455001
  • फ़ोन नंबर: 07272-255444
  • ईमेल आईडी: [email protected]

MP KVS Dewas Vacancy 2025 Important Links

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment