NPCIL Vacancy 2025: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) द्वारा डिप्टी मैनेजर एवं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) के 122 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य आवेदक NPCIL की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनपीसीआईएल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 07 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2025, शाम 5:00 बजे तक स्वीकार किए जा रहे हैं।
Deputy Manager (F&A): ग्रेजुएशन + CA/ICWA या फुल टाइम MBA (फाइनेंस)
Deputy Manager (C&MM): ग्रेजुएशन इन इंजीनियरिंग + फुल टाइम MBA (मैटेरियल मैनेजमेंट)
Deputy Manager (Legal): फुल टाइम लॉ डिग्री (60% मार्क्स) + 3 वर्ष का अनुभव
Junior Hindi Translator (JHT): मास्टर डिग्री (हिंदी/अंग्रेजी/कोई भी विषय जिसमें हिंदी और अंग्रेजी रहें) + ट्रांसलेशन डिप्लोमा/अनुभव
NPCIL Bharti 2025 Age Limit
पद का नाम
आयुसीमा
Deputy Manager
18-30 वर्ष
Junior Hindi Translator (JHT)
21-30 वर्ष
आवेदकों की आयुसीमा की गणना 27 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।
NPCIL Recruitment 2025 Application Fees
पद का नाम
श्रेणी
शुल्क
Deputy Manager
Gen/OBC/EWS
₹500/-
Junior Hindi Translator (JHT)
Gen/OBC/EWS
₹150/-
Deputy Manager & Junior Hindi Translator (JHT)
SC/ST/PH/ESM/All Female
कोई शुल्क नहीं
NPCIL Vacancy 2025 Important Dates
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि
29/10/2025
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि
07/11/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
27/11/2025 (5:00 PM)
NPCIL Bharti 2025 Selection Process
लिखित परीक्षा
Deputy Manager के लिए इंटरव्यू
JHT के लिए स्किल टेस्ट
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल परीक्षण
How to apply for NPCIL Recruitment 2025?
NPCIL Jobs 2025 के लिए उम्मीदवारों को एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से NPCIL Online Application Form भरना होगा। इसके लिए NPCIL Recruitment Apply Online प्रोसेस यहाँ चरणबद्ध तरीके से आपको बताई है:
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।