Rojgar Mela Indore 2023: कई प्रतिष्ठित कंपनियां होंगी शामिल, लगभग 500 युवाओ का होगा चयन

Rojgar mela Inodre 2023: मध्य प्रदेश राज्य साशन द्वारा प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी के तहत इंदौर में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा | इंदौर सहर में 1 दिन का रोजगार मेले का आयोजन 30 जून 2023 को किया जाएगा | Rojgar Mela Indore 2023 के तहत आवेदकों को 30 जून सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक association ऑफ़ इंडस्ट्रीज पोलो ग्राऊंड जिला उद्योग केंद्र के पास किया जाना है |

योग्य आवेदक 30 जून 2023 को इंदौर के रोजगार मेले में शामिल हो सकते है युवाओ का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा |

इंदौर रोजगार मेले में ये companies होगी शामिल

इस रोजगार मेले में युवाओ का चयन विभिन्न पदों पर किया जाएगा इन प्रतिष्ठि कम्पनीज में सेल्स, executive , सिक्योरिटी गार्ड , बिमा सलाहकार और पैकिंग कर्मचारी अदि के पदों पर युवाओ का चयन किया जाएगा

रोजगार मेला इंदौर 2023 के लिए योग्यता

इस मेले में 18 से लेकर 45 वर्ष तक के आवेदक आ सकते है और अपनी किस्मत आजमा सकते है Rojgar mela indore 2023 के लिए 10th क्लास पास से लेकर graduation( स्नातक ) पास के उम्मीदवार हिस्सा ले सकते है इंदौर रोजगार मेले में शामिल आवेदक अपनी समस्त education marksheet तथा बायोडाटा की प्रति तथा अन्य प्रमाण पत्र जैसे की आधार कार्ड अदि की प्रति अपने साथ अवस्य लाये |

रोजगार मेला इंदौर जैसी और भी अधिक सरकारी जॉब्स की जानकारी के लिए जुड़िये हमसे

Join WhatsappClick Here
Join TelegramClick Here
Join TwitterClick Here
Join FacebookClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment