Army Public School Jabalpur Recruitment 2026: मध्य प्रदेश आर्मी स्कूल जबलपुर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। एमपी आर्मी स्कूल जबलपुर में शैक्षणिक पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। MP Army Public School Vacancy 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है।
Army Public School Jabalpur Recruitment 2026 Details in Hindi
Army Public School Jabalpur में OST के माध्यम से शैक्षणिक पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। योग्य आवेदक आर्मी पब्लिक स्कूल जबलपुर की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.aps1jabalpur.ac.in/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। निचे टेबल में पदों की जानकारी दी गई है।
| पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
|---|---|
| स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) (अंग्रेजी/ हिंदी/ भौतिकी/ रसायन/ जीवविज्ञान/ गणित/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स/भूगोल/इतिहास/ कंप्यूटर विज्ञान/मनोविज्ञान/ होम साइंस/ फाइन आर्ट्स/ बायोटेक्नोलॉजी/ बिज़नेस स्टडीज/ इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिसेज/ फिजिकल एजुकेशन) | संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण और बीएड उत्तीर्ण। |
| प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (हिंदी/ अंग्रेजी/ गणित/ विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ संस्कृत/ फिजिकल एजुकेशन और कंप्यूटर साइंस, म्यूजिक) | संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक डिग्री के साथ बीएड डिग्री, फिजिकल एजुकेशन के लिए बीपीएड। |
| PRT (फिजिकल एजुकेशन) | 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन तथा डीएड या बीएड परीक्षा उत्तीर्ण। |
Army Public School Jabalpur Vacancy 2026 Age Limit
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए फ्रेशर आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और अनुभवी आवेदक की अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अप्रैल 2026 के आधार पर की जाएगी।
Army Public School Jabalpur Bharti 2026 Important Dates
| विज्ञापन जारी करने की तिथि | 19/01/2026 |
| ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि | 31/01/2026 |
| इंटरव्यू तिथि | Feb-2026 |
Army Public School Jabalpur Recruitment 2026 Application Fees
आवेदकों को 250 रूपये आवेदन फीस का भुगतान Army Public School No 1, GRC के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनवा कर करना है। डिमांड ड्राफ्ट को आवेदन फॉर्म के साथ स्कूल के पते पर भेजना है।
Army Public School Jabalpur Vacancy 2026 Selection Process
आवेदक का चयन शार्ट लिस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
Process to apply for Army Public School Jabalpur Recruitment 2026?
- सबसे पहले आपको APS Jabalpur की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.aps1jabalpur.ac.in/ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
- यदि आप योग्य है तो निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके अपनी जानकारी भरे।
- आवेदन फीस के डिमांड ड्राफ्ट के साथ अपने आवेदन फॉर्म और महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कूल के निचे दिए गए पते पर भेजें।
- आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Principal Army Public School No 1, GRC Jabalpur
Army Public School Jabalpur Vacancy 2026 Important Links
| Application Form | Click Here |
| Download Notification | Click Here |
| Official Website | Click Here |
लेटेस्ट पोस्ट: MPESB ITI Training Officer Recruitment 2026
