BHEL Bhopal Recruitment 2024: भेल शिक्षा मंडल भोपाल में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल (भेल) शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा BHEL Bhopal Recruitment 2024 नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भोपाल में स्थित भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के अंतर्गत भेल शिक्षा मंडल स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है। भेल शिक्षा मंडल भोपाल में अनौपचारिक (Adhoc) रूप से शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक 12 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 मई 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। योग्य आवेदक भेल शिक्षा मंडल (BSM) की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bsmbhopal.com/index.php के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

BHEL Bhopal Recruitment 2024 Details

Bhel Shiksha Mandal (BSM) Bhopal में TGT, PGT, कंप्यूटर शिक्षक, पीआरटी, संगीत शिक्षक, सेक्शन ऑफ़िसर (एचआर), सेक्शन ऑफ़िसर (खरीद और स्टोर), और अकाउंट असिस्टेंट के पदों पर अनौपचारिक (Adhoc) आधार पर भर्ती निकली है। BHEL Shiksha Mandal Teacher Recruitment 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आगे दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नाम और कोडपद संख्याशैक्षणिक योग्यता और अनुभव
टीचर (टीजीटी)- कक्षा 6 से 8 तक के लिए
संस्कृत (कोड-23)
01संस्कृत विषय से 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड साथ ही 03 वर्ष का टीचिंग अनुभव
टीचर (टीजीटी)- कक्षा 9 से 10 तक के लिए
इंग्लिश (कोड-26)
सोशल साइंस (कोड-27)
02सम्बंधित विषय से 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड साथ ही 04 वर्ष का टीचिंग अनुभव
टीचर (पीजीटी)- कक्षा 11 से 12 तक के लिए
इंग्लिश (कोड-28)
हिस्ट्री (कोड-32)
साइकोलोजी (कोड-34)
03सम्बंधित विषय से 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड साथ ही 06 वर्ष का टीचिंग अनुभव
कंप्यूटर टीचर (कोड-02)01सम्बंधित विषय से 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन/ B.Tech & CTET-Paper 1 (कंप्यूटर साइंस) तथा बीएड साथ ही 04 वर्ष का टीचिंग अनुभव
महिला प्राइमरी टीचर- कक्षा 1 से 5 तक के लिए
हिंदी (कोड-03)
01हिंदी विषय से 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन तथा बीएड साथ ही 03 वर्ष का टीचिंग अनुभव
म्यूजिक टीचर- कक्षा 1 से 10 तक के लिए (कोड-37)01म्यूजिक विषय से बीए और 03 वर्ष का अनुभव
सेक्शन ऑफिसर (HR) (कोड-17)01HR विषय से MBA तथा 6 वर्ष का अनुभव
सेक्शन ऑफिसर (खरीद और स्टोर) (कोड-18)01मार्केटिंग विषय से MBA तथा 6 वर्ष का अनुभव
अकाउंट असिस्टेंट (कोड-04)0160% अंको के साथ बीकॉम और कंप्यूटर डिप्लोमा तथा 02 वर्ष का अनुभव

Salary (सैलरी)

BHEL Bhopal Recruitment 2024 में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 15000 से 25000 रूपये सैलरी प्राप्त होगी।

Age Limit (आयुसीमा)

भेल शिक्षा मंडल भोपाल भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और पद अनुसार अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होना चाहिए। आवेदक की आयसीमा की गणना 01 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी।

पद का नाम और कोडअधिकतम आयुसीमा
टीचर टीजीटी, पीजीटी40 वर्ष
कंप्यूटर टीचर, म्यूजिक टीचर, सेक्शन ऑफिसर35 वर्ष
महिला प्राइमरी टीचर32 वर्ष
अकाउंट असिस्टेंट25 वर्ष
लेटेस्ट पोस्ट
MP Central Bank Of India Recruitment 2024
Railway Technician Vacancy Update – फोटो हस्ताक्षर पुनः अपलोड करने की लिंक एक्टिवेट
MP BEd 2nd Round Merit List 2024
MP BEd Admission Form 2024
NVS LDCE LDE Recruitment 2024

Application Fees (आवेदन फीस)

इस भर्ती में सभी वर्ग के आवेदकों को 800 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। आवेदक NEFT के माध्यम से BHEL SHIKSHA MANDAL, State Bank of India Account No. 10302245195, IFSC Code : SBIN0000519 में जमा कर सकते है या BHEL Shiksha Mandal” Bhopal के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भी जमा कर सकते है।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

भेल शिक्षा मंडल भोपाल भर्ती में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

BHEL Bhopal Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 मई 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05 जून 2024 है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर आवेदकों को आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी 06 जून 2024 तक विभाग के पते Secretary BHEL Shiksha Mandal, MGM Dispensary Building, D-Sector, Piplani, BHEL ,Bhopal – 462022 पर जमा करना है।

BHEL Bhopal Recruitment 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको BHEL Shiksha Mandal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर NEWS & EVENTS टैब में इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे।
  • नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करे।
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने विभाग के पते पर भेजें, आवेदन फॉर्म भेजने का पता नीचे दिया गया है।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Secretary BHEL Shiksha Mandal, MGM Dispensary Building, D-Sector, Piplani, BHEL ,Bhopal – 462022
  • इस तरह आसानी से आप BHEL Bhopal Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

BHEL Bhopal Recruitment 2024 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment