भोपाल बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, आयुष चिकित्सक भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

MP KLSGACI Recruitment 2024: नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में भोपाल बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, आयुष चिकित्सक भर्ती के बारे में जानकरी दी गई है। इस भर्ती के लिए बारहवीं पास युवक-युवतिया आवेदन कर सकते है। भोपाल में बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के साथ ही आयुष चिकित्सक के पद पर भी भर्ती निकली है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 15 हजार से 40 हजार रूपये सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। भोपाल बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, आयुष चिकित्सक भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2024 है। आइये अब इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी देखते है।

भोपाल बहुउद्देशीय कार्यकर्ता आयुष चिकित्सक भर्ती

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में स्थित पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान (KLSGACI) में आयुष चिकित्सक और बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत संविदा आधार पर योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा। योग्य आवेदक अपने आवेदन फॉर्म को पं. खुशीलाल शर्मा, शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान भोपाल के पते पर 25 जनवरी 2024 तक भेज सकते है।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

Bhopal PT Khushilal Sharma Govt Ayurveda College Bharti Details

कार्यक्रम का नाम: आयुर्विधा
पद का नामपद संख्या
आयुष चिकित्सक01 (UR)
बहुउद्देशीय कार्यकर्ता01 (UR)
कार्यक्रम का नाम: सुप्रजा
आयुष चिकित्सक01 (UR)
बहुउद्देशीय कार्यकर्ता01 (UR)
कार्यक्रम का नाम: ओस्टिओअथ्राइटिस एवं अन्य मस्कूलोस्केलेटल व्याधियों की रोकथाम एवं प्रबंधन
आयुष चिकित्सक01 (UR)
बहुउद्देशीय कार्यकर्ता01 (UR)

MP KLSGACI Recruitment 2024 Salary

पद का नामसैलरी
आयुष चिकित्सक40000/- रूपये
बहुउद्देशीय कार्यकर्ता15000/- रूपये

Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
आयुष चिकित्सकBAMS के साथ एमपी आयुर्वेद, यूनानी एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड में पंजीयन
बहुउद्देशीय कार्यकर्ताबारहवीं कक्षा उत्तीर्ण

Age Limit

पद का नामआयुसीमा
आयुष चिकित्सक21 से 40 वर्ष
बहुउद्देशीय कार्यकर्ता21 से 60 वर्ष
  • आवेदक की आयुसीमा की गणना 25 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि11 जनवरी 2024
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि25 जनवरी 2024

Selection Process

आवेदक का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा या स्नातक परीक्षा के अंको के आधार पर मेरिट सूची के आधार पर इंटरव्यू की तिथि व समय पृथक से वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा।

पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान भरी के लिए आवेदन कैसे करे?

सबसे पहले आपको पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.klsgaci.edu.in/index.php पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज EMPLOYMENT का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करे।
अब नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।
आवेदन फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज निचे लिखे पते पर अंतिम तिथि के पूर्व भेजें।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता: पं. खुशीलाल शर्मा, शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान भोपाल

MP KLSGACI Recruitment 2024 Important Links

Download Application Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment