MP KVS Chanderi Recruitment 2025: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय चंदेरी जिला अशोकनगर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। केंद्रीय विद्यालय चंदेरी द्वारा आवेदकों का चयन शिक्षक, ट्रेनर और कोच जैसे विभिन्न पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
MP KVS Chanderi Recruitment 2025 Details in Hindi
पद का नाम | योग्यता |
---|---|
सेल्फ-डिफेंस ट्रेनर | कराटे, ताइक्वांडो या जुडो जैसे विधाओं में प्रमाणित प्रशिक्षक अथवा राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता |
प्राइमरी टीचर (Primary Teacher) | सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट/इंटरमीडिएट में 50% अंक तथा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या 4 वर्षीय बी.एल.एड (B.El.Ed) डिग्री, साथ ही CTET लेवल 1 उत्तीर्ण तथा हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में दक्षता |
टीजीटी – इंग्लिश (TGT-English) | एनसीईआरटी से संबंधित विषय में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री में 50% अंक या स्नातक डिग्री में संबंधित विषय/संयोजन में 50% अंक, तथा डिग्री के तीनों वर्षों में अंग्रेज़ी विषय होना आवश्यक |
डांस कोच | सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट/इंटरमीडिएट में 50% अंक तथा संगीत/नृत्य में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता, साथ ही हिंदी/अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता |
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया
KVS Chanderi Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
Process to apply for MP KVS Chanderi Recruitment 2025?
- सबसे पहले आपको MP KV Chanderi की ऑफिसियल वेबसाइट https://chanderifatehabad.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में Advertisement for Contractual Teachers for session 2025-26 पर क्लिक करे।
- अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करे।
- आवेदकों को तय तिथि पर नीचे दिए गए पते पर इंटरव्यू में शामिल होना है।
- आवेदन फॉर्म भजने का पता: PM Shri Kendriya Vidyalaya Chanderi Pichor Bypass Road District Ashoknagar M.P. Pin 473446
महत्वपूर्ण लिंक्स
लेटेस्ट पोस्ट: MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025