MP KVS Narmadapuram Recruitment 2024: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय नर्मदापुरम में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP KVS Narmadapuram Recruitment 2024: मध्य प्रदेश पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। MP KV Narmadapuram द्वारा आवेदकों का चयन PGT, TGT, नर्स , काउंसलर, प्रशिक्षक और अन्य कई पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस भर्ती के लिये आवेदकों को सीधे इंटरव्यू में शामिल होना है। सभी योग्य आवेदकों को रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज परिक्षण के लिए विद्यालय में सुबह 9 बजे उपस्थित होना है। MP KVS Narmadapuram Recruitment 2024 के लिए इंटरव्यू का आयोजन 23 फरवरी 2024, और 24 फरवरी 2024 को किया जायेगा। सेंट्रल स्कूल नर्मदापुरम वैकंसी 2024 से जुडी अधिक जानकारी आगे शेयर की गई है।

MP KVS Narmadapuram Recruitment 2024 Details in Hindi

पद का नामशैक्षणिक योग्यतासैलरी
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) (अंग्रेजी/ हिंदी/ भौतिकी/ रसायन/ जीवविज्ञान/ गणित/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स/ संगणक विज्ञान)संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण और बीएड उत्तीर्ण। 27500/- प्रतिमाह
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (हिंदी/ अंग्रेजी/ गणित/ विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ संस्कृत)संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक डिग्री के साथ बीएड डिग्री।26250/- प्रतिमाह
प्राथमिक शिक्षक50% अंको के साथ 12th कक्षा उत्तीर्ण साथ ही डीएड या बीएड परीक्षा उत्तीर्ण।21250/- प्रतिमाह
शैक्षिक परामर्शदाता (काउन्सलर)मनोविज्ञान विषय से ग्रेजुएशन26250/- प्रतिमाह
स्टाफ नर्सनर्सिंग में डिप्लोमा या बीएससी (नर्सिंग) या समकक्ष750/- प्रति कार्य दिवस
विशेष शिक्षकबीएड (स्पेशल एजुकेशन) परीक्षा उत्तीर्ण। 21250/- प्रतिमाह
कंप्यूटर प्रशिक्षक (प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं हेतु)50% अंको के साथ बारहवीं एवं PGDCA या BCA21250/- प्रतिमाह
प्रशिक्षक (योग, खेलकूद)50% अंको के साथ बारहवीं एवं सम्बंधित विषय में दक्षता प्रमाण पत्र21250/- प्रतिमाह
संगीत एवं कला शिक्षक50% अंको के साथ बारहवीं एवं सम्बंधित विषय में दक्षता प्रमाण पत्र21250/- प्रतिमाह

MP KVS Narmadapuram Vacancy 2024: Interview Date & Time

पद का नामइंटरव्यू तिथि और समय
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) (अंग्रेजी/ हिंदी/ भौतिकी/ रसायन/ जीवविज्ञान/ गणित/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स/ संगणक विज्ञान)23/02/2024 सुबह 09 बजे से
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (हिंदी/ अंग्रेजी/ गणित/ विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ संस्कृत)23/02/2024 सुबह 09 बजे से
प्राथमिक शिक्षक23/02/2024 सुबह 09 बजे से
शैक्षिक परामर्शदाता (काउन्सलर)24/02/2024 सुबह 09 बजे से
स्टाफ नर्स24/02/2024 सुबह 09 बजे से
विशेष शिक्षक24/02/2024 सुबह 09 बजे से
कंप्यूटर प्रशिक्षक (प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं हेतु)24/02/2024 सुबह 09 बजे से
प्रशिक्षक (योग, खेलकूद)24/02/2024 सुबह 09 बजे से
संगीत एवं कला शिक्षक24/02/2024 सुबह 09 बजे से

MP KVS Narmadapuram Recruitment 2024 Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group
Latest Post
Bhopal Army Agniveer Bharti 2024
MP KVS Sehore Recruitment 2024
MP KV Bhopal Recruitment 2024
MP KV Lakhnadon Recruitment 2024

MP KVS Narmadapuram Bharti 2024: महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि14/02/2024
इंटरव्यू तिथि23/02/2024, & 24/02/2024

MP KVS Narmadapuram Recruitment 2024: आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

MP KVS Narmadapuram Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

MP KVS Narmadapuram Recruitment Notification 2024 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

Process to apply for MP KVS Narmadapuram Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको MP KVS Narmadapuram की ऑफिसियल वेबसाइट https://hoshangabad.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में Interview Notice for Contract teachers for session 2024-25 पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दी गई लिंक Download Application Form से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भरे और अपने दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू की नियत तिथि पर निचे दिए गए विद्यालय के पते पर उपस्थित रहे।
  • इंटरव्यू का स्थल: Kendriya Vidyalaya Security Paper Mill, Harda Road, Hoshangabad, Madhya Pradesh 461005
  • फ़ोन नंबर: 07574-279512
  • ईमेल आईडी: [email protected]

MP KVS Narmadapuram Vacancy 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment