MP NVS Recruitment 2024: मध्य प्रदेश नवोदय विद्यालय भर्ती, सीधे इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

MP NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय समिति रीजनल ऑफिस भोपाल द्वारा शिक्षक पद पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। NVS द्वारा भोपाल संभाग के अधीन संचालित जवाहर नवोदय विद्यालयों में अनुबंध के आधार पर शिक्षक की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के तहत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में संविदा आधार पर कुल 500 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। मध्य प्रदेश नवोदय विद्यालय समिति भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भराना प्रांरभ हो चुके है। इस भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में आगे शेयर की गई है।

MP NVS Recruitment 2024 Details

पद का नाममध्य प्रदेश में
पदों की संख्या
छत्तीसगढ़ में
पदों की संख्या
ओडिशा में
पदों की संख्या
टीजीटी (हिंदी)101109
टीजीटी (इंग्लिश)150715
टीजीटी (गणित)040301
टीजीटी (विज्ञान)060402
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान)050204
टीजीटी (ओरिया)130204
टीजीटी (कंप्यूटर साइंस)542831
टीजीटी (फिजिकल एजुकेशन (पुरुष))081008
टीजीटी (फिजिकल एजुकेशन (महिला))030202
टीजीटी (म्यूजिक)000202
टीजीटी (आर्ट)050102
लाइब्रेरियन020102
टीजीटी-वोकेशनल टीचर
FMM-1
Hospitality & Tourism-1
Financial & Market Management-1
010002
पीजीटी (हिंदी)020603
पीजीटी (इंग्लिश)171108
पीजीटी (मैथेमेटिक्स)080909
पीजीटी (फिजिक्स)111211
पीजीटी (केमिस्ट्री)101005
पीजीटी (बायोलॉजी)080406
पीजीटी (कंप्यूटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)100407
पीजीटी (इतिहास)000408
पीजीटी (जियोग्राफी)050204
पीजीटी (इकोनॉमिक्स)070606
पीजीटी (कॉमर्स)020200
कुल पद206143151

MP NVS Recruitment 2024 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
पीजीटी1. एनसीईआरटी या किसी अन्य एनसीटीई-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ दो साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स।
2. आवेदक के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना चाहिए।
3. आवेदक बीएड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
टीजीटी1. संबंधित विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ एनसीईआरटी या अन्य एनसीटीई-मान्यता प्राप्त संस्थान के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन का चार साल का एकीकृत डिग्री कोर्स
या
सम्बंधित विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण।
2. आवेदक CTET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
3. आवेदक बीएड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
लाइब्रेरियनलाइब्रेरी साइंस में डिग्री
पीजीटी (कंप्यूटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)1. सम्बंधित विषय से एमएससी/ ME/ एमटेक
2. बीएड डिग्री
टीजीटी (कंप्यूटर साइंस)1. कंप्यूटर साइंस विषय से बैचलर डिग्री
2. बीएड डिग्री

MP NVS Vacancy 2024 Salary

पद का नामसैलरी
पीजीटी₹35750-42250/-
टीजीटी₹ 34125-40625/-

MP NVS Recruitment 2024 Age Limit

  • इस भर्ती के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। Ex-NVS शिक्षक के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष रहेगी।
Latest Post
MPBDC Recruitment 2024
SAI Recruitment 2024
NVS Recruitment 2024
SAIL Bokaro Recruitment 2024

MP NVS Recruitment 2024 Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

MP NVS Vacancy 2024 Selection Process

आवेदक का चयन इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। आवेदकों को इंटरव्यू की जानकारी ईमेल पर दी जाएगी।

How to apply for MP NVS Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको NVS Regional Office Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.navodaya.gov.in/nvs/ro/Bhopal/en/home/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Latest Circular में इस भर्ती के नोटिफिकेशन की लिंक दी गई है।
  • नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करके निचे दी गई “Apply Online” लिंक पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • इस तरह आसानी से आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

MP NVS Vacancy Form 2024 Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि16/04/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि16/04/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि26/04/2024
इंटरव्यू तिथि16/05/2024

MP NVS Recruitment 2024 Important Links

Apply OnlineFor TGT || For PGT
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment