MP RIE Recruitment 2023: मध्य प्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा आवेदकों का चयन

MP RIE Recruitment 2023: मध्य प्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (MP RIE) भोपाल में संविदा आधार पर विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती निकली है। आवेदकों का चयन कुल 13 पदों पर किया जायेगा। मध्य प्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भर्ती के तहत आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। योग्य आवेदक RIE की ऑफिसियल वेबसाइट https://riebhopal.nic.in/ से आवेदन फॉर्म और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदकों को निचे बताये गए अनुसार इंटरव्यू तिथि के दिन मध्य प्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (MP RIE) भोपाल में उपस्थित होना है। एमपी क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भर्ती 2023 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

MP RIE Recruitment 2023 Details in Hindi

पद का नामकुल पद
लैब तकनीशियन01
प्रोफेशनल असिस्टेंट01
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट02
स्टोर कीपर ग्रेड-102
कंसलटेंट01
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (ICSSR & KGBV Project)05
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (PAC 23.01)01
कुल पद13 पद

MP RIE Recruitment 2023: सैलरी

पद का नामसैलरी
लैब तकनीशियनRs. 42000/-
प्रोफेशनल असिस्टेंटRs. 42000/-
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंटRs. 35000/-
स्टोर कीपर ग्रेड-1Rs. 35000/-
कंसलटेंटRs. 45000/-
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (ICSSR & KGBV Project)Rs. 23000-25000/-
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (PAC 23.01)Rs. 23000-25000/-

MP RIE Vacancy 2023: शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
लैब तकनीशियनमनोविज्ञान में MA
प्रोफेशनल असिस्टेंट50% अंको के साथ M.Lib.Sc./ MLISc या समक्षक
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट50% अंको के साथ B.Lib.Sc./ BLISc/ लाइब्रेरी साइंस से ग्रेजुएशन/ इनफार्मेशन साइंस
स्टोर कीपर ग्रेड-1ग्रेजुएशन के साथ 02 वर्ष का अनुभव
कंसलटेंटअसिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यताधारी
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (ICSSR & KGBV Project)55% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन या M.Ed.
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (PAC 23.01)किसी भी विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन

MP RIE Vacancy 2023: इंटरव्यू तिथि

पद का नामतिथि और समय
लैब तकनीशियन27/12/2023 सुबह 09:30 से 10:30 तक
प्रोफेशनल असिस्टेंट27/12/2023 सुबह 11:00 से 12:00 तक
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट27/12/2023 दोपहर 02:30 से 03:30 तक
स्टोर कीपर ग्रेड-127/12/2023 दोपहर 04:00 से 05:00 तक
कंसलटेंट28/12/2023 सुबह 09:30 से 10:30 तक
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (ICSSR & KGBV Project)28/12/2023 सुबह 11:00 से 12:00 तक
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (PAC 23.01)28/12/2023 सुबह 11:00 से 12:00 तक

MP RIE Recruitment 2023: आयुसीमा

पद का नामअधिकतम आयुसीमा (01/12/2023 को)
लैब तकनीशियन30 वर्ष
प्रोफेशनल असिस्टेंट30 वर्ष
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट27 वर्ष
स्टोर कीपर ग्रेड-127 वर्ष
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (ICSSR & KGBV Project)40 वर्ष
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (PAC 23.01)40 वर्ष
Latest Post
MP Bank of Baroda Recruitment 2023
MP Guest Teacher Recruitment 2023
NESTS Recruitment 2024
SAIL MT Recruitment 2023

MP RIE Recruitment 2023: आवेदन फीस

मध्य प्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भर्ती 2023 के लिए आवेदन निशुल्क है।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

MP RIE Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

MP RIE Recruitment Notification 2023 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

Process to apply for MP RIE Recruitment 2023?

  • सबसे पहले आपको MP RIE की ऑफिसियल वेबसाइट https://riebhopal.nic.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Latest news सेक्शन में नोटिफिकेशन की लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करे।
  • नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन फॉर्म की लिंक भी दी गई है, डाउनलोड करे।
  • सभी योग्य आवेदक आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेजों को लेकर निचे दिए गए पते पर इंटरव्यू तिथि के दिन उपस्थित रहे।
  • इंटरव्यू का स्थान: Principal’s Office, Regional Institute of Education (NCERT), Shyamala Hills, Bhopal (M.P) Pincode – 462002

MP RIE Recruitment 2023: महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment