MPPSC 2019 Final Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, यहाँ देखे टॉपर लिस्ट

MPPSC 2019 Final Result: मध्य प्रदेश लोक आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आवेदक MPPSC 2019 Final Result पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करके रिजल्ट चेक कर सकते है। विभाग द्वारा अभी सिर्फ 87% पदों का ही फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। चूँकि हाई कोर्ट में OBC आरक्षण का मामला लंबित है इसलिए शेष 13% पदों का रिजल्ट घोषित करना बाकि है। इस पोस्ट में MPPSC 2019 Final Result Top 10 List भी शेयर की गई है।

MPPSC 2019 Final Result

मध्य प्रदेश लोक आयोग (MPPSC) द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 2023 को एमपीपीएससी 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा विभाग ने आवेदकों के मार्क्स भी जारी कर दिए है। MPPSC 2019 की 87% आवेदकों में से टॉपर प्रिया पाठक द्वारा 1575 में से 1066.727 अंक प्राप्त किये गए है और दसवा स्थान पर आये आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर ने 1575 में से 994.609 अंक प्राप्त किये है। निचे सभी टॉप 10 आवेदकों के नाम, रोल नंबर और प्राप्त अंक दिए गए है।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

MPPSC 2019 Final Result Top 10 List

MPPSC 2019 Final Result की टॉप 10 में 7 लड़किया और 3 लड़को ने स्थान प्राप्त किया है। सभी चयनित टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट निचे दी गई है।

नामकेटेगरीरोल नंबरप्राप्त अंक (1575 में से)
प्रिया पाठकEWS1028881066.727
शिवांगी बघेलUNR1049811039.180
पूजा सोनीOBC1099671038.717
राहुल कुमार पटेलOBC1074781028.372
निधि मिश्राUNR1000261021.776
हरनीत कौर कालसीEWS1204681003.906
सौरभ मिश्राUNR1005961002.618
सलोनी अग्रवालUNR104327996.776
रीतिका पाटीदारOBC100702995.550
आशुतोष महादेव सिंह ठाकुरOBC109291994.609

MPPSC 2019 Final Result Important Links

Download Final Result
Download Final Result Marks
Latest Post
IIITDM Jabalpur Recruitment 2024
Bank Safai Karamchari Recruitment 2024
MHA IB Answer Key 2023
Army Staff Nurse Recruitment 2023

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment