Railway Loco Pilot Recruitment 2024: रेलवे में निकली 5696 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती

Railway Loco Pilot Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) के पदों पर भर्ती निकली है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा 5696 पदों पर लोको पायलट भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है। योग्य आवेदक रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.recruitmentrrb.in/ के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है। Railway Loco Pilot Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 जनवरी 2024 से 19 फरवरी 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे।रेलवे सहायक लोको पायलट भर्ती से जुडी अधिक जानकारी इसी पोस्ट में आगे शेयर की गई है।

Railway Loco Pilot Recruitment 2024 Details in Hindi

आरआरबी का नामUREWSOBCSCSTकुल पद
रेलवे भर्ती बोर्ड, अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे9524653717238
रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर, उत्तर पश्चिम रेलवे8625723213228
रेलवे भर्ती बोर्ड, बैंगलोर, दक्षिण पश्चिम रेलवे186531277235473
रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल, पश्चिम मध्य रेलवे1459212519219
रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल, पश्चिम रेलवे357185065
रेलवे भर्ती बोर्ड, भुवनेश्वर, पूर्व मध्य रेलवे10418654251280
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर, मध्य रेलवे571044013124
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे483119322179891192
रेलवे भर्ती बोर्ड, चंडीगढ़, उत्तर रेलवे426122466
रेलवे भर्ती बोर्ड, चेन्नई, दक्षिण रेलवे5714293315148
रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे184117343
रेलवे भर्ती बोर्ड, गुवाहाटी, उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे266179462
रेलवे भर्ती बोर्ड, जम्मू और श्रीनगर, उत्तर रेलवे154116339
रेलवे भर्ती बोर्ड, कोलकाता, पूर्व रेलवे15520233719254
रेलवे भर्ती बोर्ड, कोलकाता, पूर्व तटीय रेलवे30720112391
रेलवे भर्ती बोर्ड, मालदा, पूर्व रेलवे6730251920161
रेलवे भर्ती बोर्ड, मालदा, पूर्व तटीय रेलवे236158456
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुंबई, दक्षिण मध्य रेलवे10374226
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुंबई, पश्चिम रेलवे411530168110
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुंबई, मध्य रेलवे17942955837411
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर, पूर्व मध्य रेलवे154115338
रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना, पूर्व मध्य रेलवे154106338
रेलवे भर्ती बोर्ड, प्रयागराज, उत्तर मध्य रेलवे16328271310241
रेलवे भर्ती बोर्ड, प्रयागराज, उत्तर रेलवे212127345
रेलवे भर्ती बोर्ड, रांची, पूर्व तटीय रेलवे5716383210153
रेलवे भर्ती बोर्ड, सिकंदराबाद, पूर्व मध्य रेलवे8020543015199
रेलवे भर्ती बोर्ड, सिकंदराबाद, दक्षिण मध्य रेलवे228551518540559
रेलवे भर्ती बोर्ड, सिलीगुड़ी, उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे2771810567
रेलवे भर्ती बोर्ड, तिरुवनंतपुरम, दक्षिण रेलवे3921141470
कुल पद249956013518044825696

Railway Loco Pilot Recruitment 2024: सैलरी

RRB ALP 2024 Notification के अनुसार रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट (ALP) के पद पर चयनित उम्मीदवार को सातवें वेतनमान में लेवल 2 के तहत प्रारंभिक वेतन 19900 रूपये प्रदान किये जायेंगे।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

Railway Loco Pilot Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता

आवेदक आईटीआई या इंजीनियरिंग डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। ट्रेड और ब्रांच की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

आईटीआई ट्रेडइंजीनियरिंग डिप्लोमा इंजीनियरिंग डिग्री
फिटर/ इलेक्ट्रीशियन/ इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/ मिलराइट/ मेंटनेंस मैकेनिक/ मैकेनिक/ मैकेनिक (मोटर वाहन)/ वायरमैन/ ट्रेक्टर मैकेनिक/ आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर/ मैकेनिक (डीजल)/ हीट इंजन टर्नर/ मशीनिस्ट/ रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिकमैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइलमैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल

Railway Loco Pilot Recruitment 2024: आयुसीमा

पद का नामआयुसीमा
सहायक लोको पायलट (ALP)18 से 33 वर्ष
  • आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
  • RRB ALP Recruitment 2024 में आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।
Latest Post
MP KV Malanjkhand Recruitment 2024
MP Vanveer Recruitment 2024
NDA Group C Recruitment 2024
NHAI Recruitment 2024

Railway Loco Pilot Bharti 2024: महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि19/01/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि20/01/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि19/02/2024
आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि20-29 फरवरी 2024
CBT 1 परीक्षा तिथिजून-अगस्त 2024
CBT 2 परीक्षा तिथिसितम्बर 2024
एप्टीट्यूड टेस्ट की तिथिनवंबर 2024
दस्तावेज परिक्षणनवंबर-दिसंबर 2024

Railway Loco Pilot Recruitment 2024: आवेदन फीस

रेलवे लोको पायलट भर्ती 2024 में जनरल और ओबीसी केटेगरी के आवेदकों को 500/- रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा और SC/ ST/ महिला/ अल्पसंख्यक/ EBS / ट्रांसजेंडर केटेगरी के आवेदकों को 250/- रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। रेलवे लोको पायलट भर्ती कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 में जो आवेदक भाग लेंगे, उन्हें रेलवे द्वारा फीस रिफंड कर दी जाएगी। आवेदक Railway Loco Pilot Recruitment 2024 की आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group
केटेगरी का नामआवेदन फीसCBT 1 के पश्चात रिफंड
जनरल और ओबीसी केटेगरी500/- रूपये400/- रूपये
SC/ ST/ महिला/ अल्पसंख्यक/ EBS / ट्रांसजेंडर केटेगरी250/- रूपये250/- रूपये

Railway Loco Pilot Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

Railway Loco Pilot Recruitment Notification 2024 के तहत आवेदक का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1, कंप्यूटर कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परिक्षण (एप्टीट्यूड टेस्ट), दस्तावेज परिक्षण और चिकित्सा परिक्षण के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for Railway Loco Pilot Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको Railway की ऑफिसियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Recruitment टेब में RRB ALP Notification 2024 पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।

RRB ALP Apply Online 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineClick Here
Age Limit Extended NoticeClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment