Railway Loco Pilot Recruitment: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती फॉर्म में दोबारा फोटो साइन अपलोड करे

Railway Loco Pilot Recruitment photo sign upload notice: भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में सहायक लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) के 5696 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये गए है। कई आवेदकों ने फोटो सही फॉर्मेट में अपलोड नहीं किये है ऐसे आवेदकों के फॉर्म रिजेक्ट करने के बजाय रेलवे द्वारा एक और मौका प्रदान किया गया है। जिन आवेदकों के आवेदन फॉर्म में फोटो और साइन फिर से अपलोड होना है उन्हें रेलवे द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मैसेज फारवर्ड किया गया है।

यदि आपने भी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की लोको पायलट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो नियमित रूप से अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल मैसेज चेक करते रहे। आवेदक 27 मई 2024 से रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती फॉर्म 2024 में फिर से अपने फोटो और साइन को अपलोड कर सकते है। इसके लिए अंतिम तिथि 31 मई 2024 है।रेलवे सहायक लोको पायलट भर्ती फॉर्म सुधार से जुडी अधिक जानकारी इसी पोस्ट में आगे शेयर की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवे लोको पायलट भर्ती फॉर्म में फोटो साइन कैसे अपलोड करे?

  • सबसे पहले आपको Railway की ऑफिसियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Recruitment टेब में RRB ALP Notification 2024 पर क्लिक करे।
  • आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा लॉगिन करके फोटो और साइन अपलोड करे।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineClick Here
Notification for Photo-Sign UploadClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Railway Loco Pilot Recruitment 2024 Details in Hindi

आरआरबी का नामकुल पद
रेलवे भर्ती बोर्ड, अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे238
रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर, उत्तर पश्चिम रेलवे228
रेलवे भर्ती बोर्ड, बैंगलोर, दक्षिण पश्चिम रेलवे473
रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल, पश्चिम मध्य रेलवे219
रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल, पश्चिम रेलवे65
रेलवे भर्ती बोर्ड, भुवनेश्वर, पूर्व मध्य रेलवे280
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर, मध्य रेलवे124
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे1192
रेलवे भर्ती बोर्ड, चंडीगढ़, उत्तर रेलवे66
रेलवे भर्ती बोर्ड, चेन्नई, दक्षिण रेलवे148
रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे43
रेलवे भर्ती बोर्ड, गुवाहाटी, उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे62
रेलवे भर्ती बोर्ड, जम्मू और श्रीनगर, उत्तर रेलवे39
रेलवे भर्ती बोर्ड, कोलकाता, पूर्व रेलवे254
रेलवे भर्ती बोर्ड, कोलकाता, पूर्व तटीय रेलवे91
रेलवे भर्ती बोर्ड, मालदा, पूर्व रेलवे161
रेलवे भर्ती बोर्ड, मालदा, पूर्व तटीय रेलवे56
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुंबई, दक्षिण मध्य रेलवे26
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुंबई, पश्चिम रेलवे110
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुंबई, मध्य रेलवे411
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर, पूर्व मध्य रेलवे38
रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना, पूर्व मध्य रेलवे38
रेलवे भर्ती बोर्ड, प्रयागराज, उत्तर मध्य रेलवे241
रेलवे भर्ती बोर्ड, प्रयागराज, उत्तर रेलवे45
रेलवे भर्ती बोर्ड, रांची, पूर्व तटीय रेलवे153
रेलवे भर्ती बोर्ड, सिकंदराबाद, पूर्व मध्य रेलवे199
रेलवे भर्ती बोर्ड, सिकंदराबाद, दक्षिण मध्य रेलवे559
रेलवे भर्ती बोर्ड, सिलीगुड़ी, उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे67
रेलवे भर्ती बोर्ड, तिरुवनंतपुरम, दक्षिण रेलवे70
कुल पद5696

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि19/01/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि20/01/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि19/02/2024
फोटो-हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि27/05/2024 से 31/05/2024 तक
CBT 1 परीक्षा तिथिजून-अगस्त 2024
CBT 2 परीक्षा तिथिसितम्बर 2024
एप्टीट्यूड टेस्ट की तिथिनवंबर 2024
दस्तावेज परिक्षणनवंबर-दिसंबर 2024

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदक का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1, कंप्यूटर कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परिक्षण (एप्टीट्यूड टेस्ट), दस्तावेज परिक्षण और चिकित्सा परिक्षण के माध्यम से किया जायेगा।

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment