SPA Bhopal Recruitment 2023: योजना तथा वास्तुकला विद्यालय भोपाल भर्ती, सैलरी मिलेगी 30 हजार

SPA Bhopal Recruitment 2023: योजना तथा वास्तुकला विद्यालय (SPA) भोपाल में Preparation of Thanjavur Regional Plan -2047 प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक मेल के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 30000 हजार रूपये सैलरी दी जाएगी। आवेदक अपने आवदेन फॉर्म 10 दिसंबर 2023 तक ईमेल पर भेज सकते है, जिसके बारे में आगे जानकारी दी गई है।

SPA Bhopal Recruitment 2023 Details

योजना तथा वास्तुकला विद्यालय (SPA) भोपाल द्वारा प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। यह भर्ती संविदा आधार पर है, इसमें आवेदक का चयन 5 माह के लिए होगा। School of Planning and Architecture, Bhopal में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

SPA Bhopal Vacancy 2023 Salary

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 30000 रूपये सैलरी दी जाएगी।

SPA Bhopal Bharti 2023 Qualification

  • Educational Qualification: आवेदक ने प्लानिंग ((Urban/ City /Town planning/ Regional planning/ Transport planning/ Infrastructure planning/ Environmental planning)) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
  • Required Skills: Conduct of field surveys, Data collection and tabulation, Technical report writing, MS Excel, Preparation of GIS map and Analytical skills
  • Desirable competence: Writing, Reading and Speaking in Tamil
Latest Post
भारतीय खुफिया विभाग भर्ती 2023
MPBDC Recruitment 2023
MP MANIT Recruitment 2023

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

विज्ञापन जारी करने की तिथि22/11/2023
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि10/12/2023

आवेदन फीस (Application Fees)

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को ईमेल के द्वारा सूचित किया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

Download Application Form
Official Notification
Official Website

SPA Bhopal Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले SPA की ऑफिसियल वेबसाइट https://spabhopal.ac.in/Home.aspx पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment का Section दिखाई देगा, इसमें Applications are invited in the prescribed format from eligible and interested candidates for contractual engagement as Project Assistant under the project ‘Preparation of Thanjavur Regional Plan -2047’ की लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करे।
  • अब Other(Projects/Out Source/Trainee) पर क्लिक करे, और आपके सामने इस भर्ती का नोटिफिकेशन ओपन हो जायेगा।
  • नोटिफिकेशन में ही आवेदन फॉर्म भी दिया गया है, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसमे अपनी जानकारी भरकर अपने सभी जरुरी दस्तावेज के साथ निचे दी गई ईमेल आईडी पर सेंड करे।
  • ईमेल आईडी: [email protected]

SPA Bhopal Bharti 2023 FAQs

प्रश्न: SPA Bhopal Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: 10 दिसंबर 2023

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment