MP Jila Panchayat Recruitment 2025: मध्य प्रदेश जिला पंचायत में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, मेरिट के आधार पर होगा चयन

MP Jila Panchayat Recruitment 2025: मध्य प्रदेश जिला पंचायत के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संचालनालय द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन मेरिट के माध्यम से किया जायेगा। योग्य आवेदक 20 सितम्बर 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकरी आगे विस्तार से दी गई है।

MP Jila Panchayat Recruitment 2025 Details in Hindi

क्रमांकपद का नामपदों की संख्यासैलरी
1क्लीनिकल साइकियाट्रिस्ट / रिहैबिलिटेशन साइकियाट्रिस्ट0120,500/-
2सीनियर प्रोस्थेटिस्ट ऑर्थोटिस्ट0120,500/-
3सीनियर स्पीच थेरेपिस्ट ऑडियोलॉजिस्ट0120,500/-
4प्रोस्थेटिस्ट ऑर्थोटिस्ट (टेक्नीशियन)0116,000/-
5मल्टीपर्पज रिहैबिलिटेशन वर्कर0114,500/-
6वोकेशनल काउंसलर कम कम्प्यूटर असिस्टेंट0114,500/-
7ट्रांस डिसिप्लिनरी स्पेशल एजुकेटर (M.R.)0114,500/-
8ट्रांसडिसिप्लिनरी स्पेशल एजुकेटर (H.I.)0114,500/-
9प्राइमरी ट्रीटमेंट थेरेपिस्ट0114,500/-
10केयरगिवर016,250/-
11अटेंडेंट कम चपरासी कम मैसेंजर019,500/-

शैक्षणिक योग्यता

क्रमांकपद का नामशैक्षणिक योग्यता
1क्लीनिकल साइकियाट्रिस्ट / रिहैबिलिटेशन साइकियाट्रिस्टM.Phil in Clinical Psychiatry / Diploma in Psychiatry / M.Phil in Rehabilitation Psychiatry / PGDRP
2सीनियर प्रोस्थेटिस्ट ऑर्थोटिस्टडिग्री इन Prosthetics & Orthotics (BPO) – RCI मान्यता प्राप्त संस्थान से
3सीनियर स्पीच थेरेपिस्ट ऑडियोलॉजिस्टBASLP या B.Sc. Speech & Language Pathology
4प्रोस्थेटिस्ट ऑर्थोटिस्ट (टेक्नीशियन)Diploma in P&O या 3 वर्ष का अनुभव + सर्टिफिकेट इन P&O
5मल्टीपर्पज रिहैबिलिटेशन वर्कर10वीं पास + Mobility Certificate/Diploma (प्राथमिकता – B.M.Sc./D.Ed. Special Education/B.Ed. Special Education)
6वोकेशनल काउंसलर कम कम्प्यूटर असिस्टेंटDVR / ADCGC / BRSc
7ट्रांस डिसिप्लिनरी स्पेशल एजुकेटर (M.R.)EDSE/BEDSE in VI/ID/CP/ASD/MD/DB/SLD (BRSC)
8ट्रांसडिसिप्लिनरी स्पेशल एजुकेटर (H.I.)DEDSE/BEDAE in Hearing Impairment
9प्राइमरी ट्रीटमेंट थेरेपिस्टPGDDTT/PGDEI/BMR/BRSC/BRT/MRACS/MSCEI
10केयरगिवरCCCG/RCI-C CCCG/National Trust या 8वीं पास + 3 वर्ष का अनुभव
11अटेंडेंट कम चपरासी कम मैसेंजर8वीं पास

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि25/08/2025
इंटरव्यू तिथि20/09/2025 शाम 05:30 बजे से

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

Process to apply for MP Jila Panchayat Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको रायसेन जिले की ऑफिसियल वेबसाइट https://raisen.nic.in/en/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए भर्ती टेब में इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे।
  • आवेदन फॉर्म में जानकारी भरे और अपने दस्तावेजों के साथ तय तिथि पर निचे दिए गए पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भजने का पता: The Deputy Director, Social Justice and Empowerment of Persons with Disabilities Department, Raisen.

महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment