Bhopal Army Public School Recruitment 2024: आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा चयन

Bhopal Army Public School Recruitment 2024: आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल मध्य प्रदेश में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। MP Army Public School Bhopal द्वारा शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य आवेदक आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apsbhopal.edu.in/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 मार्च 2024 है। इस आर्टिकल में Bhopal APS Recruitment 2024 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है।

Bhopal Army Public School Recruitment 2024 Details in Hindi

पद का नामविषययोग्यता
PGTमनोविज्ञान50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड
TGTइंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बीएड
आईटी सुपरवाइजरकंप्यूटिंग और हार्डवेयर में डिप्लोमा
हेडमिस्ट्रेसप्री प्राइमरी50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बीएड के साथ 08 वर्ष का अनुभव
PRTसभी विषय50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बीएलएड/ डीएलएड
PRTडांस, म्यूजिक और आर्ट & क्राफ्टग्रेजुएशन और 50% अंको के साथ सम्बंधित विषय में डिप्लोमा
PRTहेल्थ और वैलनेस टीचरमनोविज्ञान में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
PRTकंप्यूटर साइंसकंप्यूटर साइंस में डिग्री और बीएड
PPRTPPWबारहवीं और बीएलएड/ डीएलएड
कोचबास्केटबाल, फूटबाल, कराटे, शूटिंग & स्केटिंगबीपीएड
सुपरवाइजर एडमिनिस्ट्रेशनरिटायर्ड JCO/ OR
LDCग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा
रिसेप्शनिस्टग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा
असिस्टेंट लाइब्रेरियनलाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन के साथ 03 वर्ष का अनुभव
कंप्यूटर लैब तकनीशियनबारहवीं के साथ कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा
साइंस लैब अटैंडैंटग्रेजुएशन या विज्ञान विषय से बारहवीं
नर्सिंग असिस्टेंटबारहवीं और नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ 05 वर्ष का अनुभव

MP Bhopal Army Public School Recruitment 2024 Salary

पद का नामविषयसैलरी
PGTमनोविज्ञान
35250/- रूपये
TGTइंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस34750/- रूपये
आईटी सुपरवाइजर29680/- रूपये
हेडमिस्ट्रेसप्री प्राइमरी24000/- रूपये
PRTसभी विषय33750/- रूपये
PRTडांस, म्यूजिक और आर्ट & क्राफ्ट26500/- रूपये
PRTहेल्थ और वैलनेस टीचर26500/- रूपये
PRTकंप्यूटर साइंस26500/- रूपये
PPRTPPW20000/- रूपये
कोचबास्केटबाल, फूटबाल, कराटे, शूटिंग & स्केटिंग23320/- रूपये
सुपरवाइजर एडमिनिस्ट्रेशन24829/- रूपये
LDC20444/- रूपये
रिसेप्शनिस्ट20444/- रूपये
असिस्टेंट लाइब्रेरियन16854/- रूपये
कंप्यूटर लैब तकनीशियन20303/- रूपये
साइंस लैब अटैंडैंट15939/- रूपये
नर्सिंग असिस्टेंट15250/- रूपये

Bhopal Army Public School Recruitment 2024: आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए फ्रेशर आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और अनुभवी आवेदक की अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group
Latest Post
MP KVS Sagar Recruitment 2024
MP KVS Pachmarhi Recruitment 2024
MP KVS Dewas Recruitment 2024
MP KVS Alirajpur Recruitment 2024

Bhopal Army Public School Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि23/02/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि23/02/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि01/03/2024

MP APS Bhopal Vacancy 2024: आवेदन फीस

आवेदकों को 100/- रूपये आवेदन फीस का भुगतान आर्मी पब्लिक स्कूल के अकाउंट में करना होगा। बैंक अकाउंट की जानकारी निचे दी गई है।

  • बैंक का नाम: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • ब्रांच: एयरपोर्ट रोड (इंजीनियरिंग कॉलेज, भोपाल)
  • अकाउंट नंबर: 10039041314
  • IFSC: SBIN0010529

Bhopal APS Vacancy 2024 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

Process to apply for Bhopal Army Public School Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको APS Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apsbhopal.edu.in/ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे महत्वपूर्ण लिंक में दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर अपने दस्तावेजों के साथ निचे लिखे पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Army Public School, Bhopal Dronachal Neori Hills PO: Motital Nehru Nagar, Bhopal Pin Code -462048

Bhopal Army Public School Recruitment 2024: महत्वपूर्ण लिंक

Download Application Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment