BPNL Recruitment 2024: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में निकली भर्ती, 1884 पदों पर होगा चयन

BPNL Recruitment 2024: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) द्वारा ब्लॉक स्तर पर “BPNL पशुपालक कौशल प्रशिक्षण केंद्र” खोले जाने है, जिसके अंतर्गत स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए आत्मनिर्भर पशुपालक, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं निगम की अन्य योजनाओं को संचालित किया जायेगा। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 जनवरी 2024 रात्रि 12 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे। BPNL Vacancy 2024 से जुडी अधिक महत्वपूर्ण जानकारी आगे शेयर की गई है।

BPNL Recruitment 2024 महत्वपूर्ण नोट: आवेदन करने से पहले आवेदक इस बात का विशेष ध्यान रखे कि भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) सरकारी विभाग नहीं है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड निजी क्षेत्र में पब्लिक लिमिटेड कंपनी है | इसकी स्थापना भारतीय पशुपालन विकास एवं अनुसंधान संस्थान लिमिटेड के नाम से वर्ष 2009 में की गई थी। जनवरी 2011 में भारत सरकार के द्वारा अनुमति प्राप्त कर इसे निगम के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। निगम का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष है।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

BPNL Recruitment 2024 Details in Hindi

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक, प्रशिक्षक और पशु स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (AHW) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 15 हजार से 25 हजार रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी। योग्य आवेदक BPNL की वेबसाइट https://bharatiyapashupalan.com/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आप एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना है तो आपको अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना होगा। BPNL Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2024 है।

पद का नामपद संख्यामासिक वेतन
केंद्राधीक्षक31418000/-
सहायक केंद्राधीक्षक62815000/-
प्रशिक्षक94215000/-
पशु स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (AHW)प्रत्येक पंचायत स्तर पर25000/-

BPNL Vacancy 2024 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
केंद्राधीक्षककिसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण
सहायक केंद्राधीक्षककिसी भी विषय से 12th परीक्षा उत्तीर्ण
प्रशिक्षककृषि/ डेयरी में स्नातक या दो वर्षीय पशुधन डिप्लोमाधारी
पशु स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (AHW)10th परीक्षा उत्तीर्ण

BPNL Recruitment 2024 Age Limit

पद का नामआयुसीमा
केंद्राधीक्षक21 से 40 वर्ष
सहायक केंद्राधीक्षक18 से 40 वर्ष
प्रशिक्षक21 से 40 वर्ष
पशु स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (AHW)18 से 40 वर्ष
Latest Post
Oil India Limited Recruitment 2024
Railway Loco Pilot Recruitment 2024
MP Excise SI Recruitment 2024
MPPSC State Service Recruitment 2024

BPNL Bharti 2024 Important Dates

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2024 रात्रि 12 बजे तक है।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

BPNL Recruitment 2024 Application Fees

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड निजी क्षेत्र में पब्लिक लिमिटेड कंपनी है आवेदन शुल्क सभी वर्ग के लिए समान है, किसी भी तरह की छूट नहीं है। निचे दिए गए आवेदन शुल्क के अलावा 18% GST शामिल है। पद के अनुसार आवेदन फीस की जानकारी निचे।

पद का नामवर्ग का नामआवेदन फीस
केंद्राधीक्षकसभी वर्ग के लिए944/-
सहायक केंद्राधीक्षकसभी वर्ग के लिए826/-
प्रशिक्षकसभी वर्ग के लिए708/-
पशु स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (AHW)सभी वर्ग के लिए1000/-

BPNL Vacancy 2024 Selection Process

BPNL Vacancy 2024 के लिए आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। गलत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा। आवेदक लिखित परीक्षा अपने घर बैठे मोबाइल, कंप्यूटर या लेपटॉप किसी भी माध्यम से दे सकते है।

पद का नामलिखित परीक्षासाक्षात्कार परीक्षाकुल अंक
केंद्राधीक्षक50 अंक50 अंक100 अंक
सहायक केंद्राधीक्षक50 अंक50 अंक100 अंक
प्रशिक्षक50 अंक50 अंक100 अंक

BPNL Exam Pattern 2024

BPNL Recruitment 2024 Written Exam के लिए आवेदक को 30 मिनिट का समय दिया जायेगा। इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे व सामान अंक के होंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

विषयअधिकतम अंकप्रश्न
हिंदी0808
अंग्रेजी0808
गणित0808
तार्किक क्षमता0808
दैनिक विज्ञान0808
कंप्यूटर के मूल सिद्धांत1010

BPNL Exam Syllabus 2024

विषय का नामसिलेबस
हिंदीमुहावरे
अलंकार-परिचय
शुद्ध वर्तनी
वाक्यांश के लिए एक शब्द
विलोम शब्द
समास
अंग्रेजीAntonyms
Synonyms
Sentence Completion
गणितप्रतिशत
लाभ और हानि
समय और दुरी
समय और काम
सरलीकरण
औसत
तार्किक क्षमताकैलेंडर
कोडिंग-डिकोडिंग
एनालॉगी
दिशाएं
दैनिक विज्ञानविज्ञान की शाखाएं- मूल बातें
आवर्त सारणी
महत्वपूर्ण तत्व
अणु
रासायनिक यौगिक
जीव विज्ञान-मूल बातें
पौधे में प्रजनन
पौधे और उनकी संरचना
शुरू में जीव
एपिडर्मल कोशिकाएं
कंप्यूटर के मूल सिद्धांतMS ऑफिस
हार्डवेयर
सॉफ्टवेयर
कीबोर्ड में फंक्शन
नेटवर्क प्रौद्योगिकी
वर्ल्ड वाइड वेब
इंटरनेट प्रौद्योगिकी

How to apply for BPNL Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Apply Online” की लिंक दी गई है, इस पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरे।
  • अब अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करे।
  • इस तरह आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

BPNL Recruitment 2024 Important Links

Apply Online
Notification
Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

1 thought on “BPNL Recruitment 2024: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में निकली भर्ती, 1884 पदों पर होगा चयन”

Leave a Comment