Dak Vibhag Vacancy 2024: भारतीय डाक विभाग भर्ती, 14 मई तक करे आवेदन

Dak Vibhag Vacancy 2024: भारतीय डाक विभाग में सम्पूर्ण भारत के नागरिको के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है। इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा कर्नाटक सर्कल में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इस भर्ती के तहत कर्नाटक के विभिन्न डिवीज़न में भर्ती निकली है। योग्य आवेदक पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भारतीय डाक विभाग भर्ती आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।भारतीय डाक विभाग भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है। Post Office Recruitment 2024 से जुडी अधिक जानकारी इसी पोस्ट में आगे दी गई है।

Dak Vibhag Vacancy 2024 Details

Region NameDivision/Unit NameTotal Vacancy
N K RegionChikkodi01
N K RegionKalaburgi01
N K RegionHaveri01
N K RegionKarawar01
BG (HQ) RegionMMS Bangaluru15
S K RegionMandya01
S K RegionMMS Mysuru03
S K RegionPutturu01
S K RegionShivamogga01
S K RegionUdupi01
S K RegionKolar01
Total27

Dak Vibhag Recruitment 2024 Salary

पोस्ट का नामसैलरी
स्टाफ कार ड्राइवर19900-63200/- रूपये

Dak Vibhag Vacancy 2024 Qualification

  • आवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक के पास लाइट और हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • आवेदक के पास वाहन चलाने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Karnataka Post Office Recruitment 2024 Age Limit

आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 20 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Latest Post
MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024
MP Board 10th 12th Result 2024
MP NVS Recruitment 2024
MPBDC Recruitment 2024

Post Office Bharti 2024 Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि08/04/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि08/04/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि14/05/2024

Post Office Recruitment 2024 Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

Post Office Vacancy 2024 Selection Process

Post Office Recruitment Notification 2024 के तहत आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और वाहन संबंधी स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।

Process to apply for Dak Vibhag Vacancy 2024?

  • सबसे पहले आपको Post Office की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट टेब में इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म भरकर साथ में अपने दस्तावेज संलग्न करके डाक द्वारा निचे दिए गए पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: The Manager, Mail Motor Service, Bengaluru-560001

Post Office Bharti 2024 Important Links

Download Application Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment