DMRL DRDO Apprentice Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली 127 पदों पर अपरेंटिस की भर्ती, IIT वाले तुरंत करें अप्लाई

DMRL DRDO Apprentice Recruitment 2024: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अपने रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) में अपरेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। DRDO Apprentice Bharti Notification के अनुसार DMRL में कुल 127 पदों पर apprentice की भर्ती निकाली है। 12वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा धारक उम्मीदवार जो रक्षा क्षेत्र में रुचि रखते है वो DRDO की आधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के तहत टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, वेल्डर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट व अन्य ट्रेड्स में भर्ती की जाएंगी।

DMRL DRDO Apprentice Recruitment 2024 Overview

विभागDefence Research and Development Organisation (DRDO)
संस्थानDefence Metallurgical Research Laboratory (DMRL)
पदFitter, Turner, Machinist, Welder, Electrician, Electronics, Computer Operator and Programming Assistant, Carpenter, Book Binder
कुल पद127 Post
अंतिम तिथि31/05/2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://drdo.gov.in/

DMRL DRDO Apprentice Recruitment 2024 Post Details

ट्रेड नामपदों की संख्या
फिटर20 पद
टर्नर08 पद
मशीनिस्ट16 पद
वेल्डर04 पद
इलेक्ट्रीशियन12 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स04 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट60 पद
बढ़ई02 पद
बुक बाइंडर01  पद

DMRL DRDO Apprentice Bharti Qualification

  • 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
  • अधिकतम आयु 55 वर्ष (01 जनवरी 2024 के अनुसार)

DMRL DRDO Apprentice Vacancy 2024 Important Dates

  • आवेदन प्रारम्भ तिथि: 01 मई 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मई 2024

DMRL DRDO Apprentice Recruitment 2024 Selection process

डीआरडीओ अपरेंटिस के पदों पर उम्मदीवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा।

वेतनमान:

  • इन पदों पर भर्ती के बाद उम्मदीवारों को वेतन अप्रेंटिस नियमों के अनुसार दिया जाएगा।

DMRL DRDO Apprentice 2024 Notification PDF

डीआरडीओ अपरेंटिस भर्ती की सभी डिटेल्स जैसे आयु सिमा, एजुकेशन क़्वालीफिकेशन, ऑफिसियल वेबसाइट, महत्तपूर्ण तिथियां आदि ऑफिसियल DMRL DRDO Apprentice 2024 Notification PDF में मौजूद है यह पीडीऍफ़ फाइल DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते है।

DMRL DRDO Apprentice 2024 Download PDF 

Steps to Apply for the DMRL DRDO Apprentice Posts

रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) में अपरेंटिस भर्ती के आवेदन करने के लिए उम्मदीवारों को डीआरडीओ की वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करके नोटिफिकेशन फाइल में दिए गूगल फॉर्म को सबमिट करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपरेंटिस का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • चरण 1: DRDO की आधिकारिक वेबसाइट http://drdo.gov.in/ पर जाएं।
  • चरण 2: होम पेज पर ‘Careers’ सेक्शन में जाकर ‘Current Openings’ पर क्लिक करें।
  • चरण 3: ‘DMRL Apprentice Recruitment 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 4: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • चरण 5: सबमिट करने से पहले आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर लें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment