ICAR IARI Recruitment 2024: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में निकली ऑफिसर के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स करे आवेदन

ICAR IARI Recruitment 2024: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी ICAR Recruitment 2024 Notification के अनुसार कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार जो कृषि विज्ञान में रिसर्च और विकास में अपनी रुचि रखते हैं वो अंतिम तिथि 12 मई 2024 तक ICAR की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ICAR IARI Vacancy 2024 के फॉर्म भर सकते है।

ICAR IARI Job Vacancy 2024

पद नामपदों की संख्यावेतन
रिसर्च एसोसिएट (RA)4 पद₹54,000 प्रति माह
सीनियर रिसर्च फेलो (SRF)6 पद₹35,000 प्रति माह
यंग प्रोफेशनल II (YP II)4 पद₹42,000 प्रति माह
यंग प्रोफेशनल II IT (YP II IT)1 पद₹42,000 प्रति माह

ICAR IARI Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यताआयु सिमा
रिसर्च एसोसिएट (आरए)पीएचडी डिग्री40 से 45 वर्ष
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ)संबंधित विषय में मास्टर डिग्री35 से 40 वर्ष
यंग प्रोफेशनल IIकिसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री21 से 45 वर्ष

ICAR IARI भर्ती चयन प्रक्रिया

ICAR IARI में उम्मीदवारों का चयन निचे दिए गए चरणों के अनुसार होगा।

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • इंटरव्यू

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन प्रारम्भ: 25 अप्रैल 2024
  • अंतिम तिथि: 12 मई 2024

How to Apply For ICAR IARI Recruitment 2024

  • IARI की वेबसाइट https://iari.res.in/ पर जाएं।
  • यहाँ होम पेज पर “Careers” टैब का सेक्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर “Recruitment” सेक्शन के अंदर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर जाए।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करे और मांगी गयी सभी जानकारी सही सही दर्ज करे।
  • दस्तावेज अपलोड करे और यदि लागु हो तो फीस का भुगतान करे।
  • आवेदन फॉर्म फॉर्म जमा कर फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

अधिक जानकारी के लिए:

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

1 thought on “ICAR IARI Recruitment 2024: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में निकली ऑफिसर के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स करे आवेदन”

Leave a Comment