IGNOU JAT Steno Recruitment 2023: इग्नू में असिस्टेंट और स्टेनो के पदों पर भर्ती, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

IGNOU JAT Steno Recruitment 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लड़के-लड़कियों के लिए खुशखबरी है। इग्नू में असिस्टेंट और स्टेनो के 102 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक IGNOU की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 दिसंबर 2023 से 21 दिसंबर 2023 तक भरे जायेंगे। IGNOU JAT Steno Vacancy 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आगे शेयर की गई है।

IGNOU JAT Steno Recruitment 2023 Details in Hindi

पद का नामURSCSTOBCEWSपद संख्या
जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAT)190804140550
स्टेनोग्राफर230703140552
कुल पद4215072810102 पद

इग्नू असिस्टेंट और स्टेनो सैलरी

पद का नामसैलरी
जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAT)19900-63200/-
स्टेनोग्राफर25500-81100/-

इग्नू असिस्टेंट स्टेनो भर्ती योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAT)1. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
2. कंप्यूटर पर 40 WPM की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग या 35 WPM की स्पीड से हिंदी टाइपिंग
स्टेनोग्राफर1. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
2. कंप्यूटर पर 40 WPM की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग या 35 WPM की स्पीड से हिंदी टाइपिंग
3. शॉर्टहैंड टेस्ट @80 WPM

आयु सीमा

पद का नामआयुसीमा
जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAT)18-27 वर्ष
स्टेनोग्राफर18-30 वर्ष
Latest Post
MP High Court Recruitment 2023
NIOS Recruitment 2023
ICMR IARI Indore Vacancy 2023
Sub Inspector SI Vacancy 2023

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि01/12/2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि01/12/2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि21/12/2023
आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि22/12/2023 से 25/12/2023

आवेदन फीस

IGNOU JAT Steno Recruitment 2023 के लिए जनरल, और ओबीसी केटेगरी के आवेदकों को 1000/- रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा SC/ST/EWS/Female/PwD के आवेदकों को 600/- रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

IGNOU JAT Steno Vacancy 2023 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परिक्षण, चिकित्सा परिक्षण और दस्तावेज सत्यापन के द्वारा किया जायेगा।

Process to apply for IGNOU JAT Steno Recruitment 2023?

  • सबसे पहले आपको NTA की ऑफिसियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज दिखाई दे रहे Vacancy Notification के विकल्प पर क्लिक करे, आपके सामने नोटिफिकेशन ओपन हो जायेगा।
  • आवेदन की लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को भरे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment