NIOS Recruitment 2023: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान भर्ती, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

NIOS Recruitment 2023: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। NIOS द्वारा ग्रुप A, B और C के अंतर्गत 62 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत निकले पदों के लिए पांचवी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योग्य आवेदक NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म भर सकते है।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 30 नवंबर 2023 से 21 दिसंबर 2023 तक भरे जायेंगे। भर्ती से जुडी अधिक जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

NIOS Recruitment 2023 Details

पद का नाम कुल पदसैलरी
ग्रुप A- डिप्टी डायरेक्टर (कैपेसिटी बिल्डिंग सेल)0178800-209200/- रूपये
ग्रुप A- डिप्टी डायरेक्टर (अकादमिक)0178800-209200/- रूपये
ग्रुप A- असिस्टेंट डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन)0267700-208700/- रूपये
ग्रुप A- अकादमिक ऑफिसर0456100-177500/- रूपये
ग्रुप बी- सेक्शन ऑफिसर0244900-142400/- रूपये
ग्रुप बी- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर0144900-142400/- रूपये
ग्रुप बी- EDP सुपरवाइजर2135400-112400/- रूपये
ग्रुप बी- ग्राफिक आर्टिस्ट0135400-112400/- रूपये
ग्रुप बी- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)0135400-112400/- रूपये
ग्रुप सी- असिस्टेंट0425500-81100/- रूपये
ग्रुप सी- स्टेनोग्राफर0325500-81100/- रूपये
ग्रुप सी- जूनियर असिस्टेंट1019900-63200/- रूपये
ग्रुप सी- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)1118000-56900/- रूपये

योग्यता

पद का नामअधिकतम
आयुसीमा
शैक्षणिक योग्यता
ग्रुप A- डिप्टी डायरेक्टर (कैपेसिटी बिल्डिंग सेल)50 वर्षसेकंड क्लास मास्टर डिग्री के साथ 05 वर्ष का अनुभव
ग्रुप A- डिप्टी डायरेक्टर (अकादमिक)42 वर्षसेकंड क्लास मास्टर डिग्री के साथ 05 वर्ष का अनुभव
ग्रुप A- असिस्टेंट डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन)37 वर्षसेकंड क्लास ग्रेजुएशन के साथ 05 वर्ष का अनुभव
ग्रुप A- अकादमिक ऑफिसर37 वर्षमास्टर डिग्री 55% अंको के साथ कंप्यूटर नॉलेज
ग्रुप बी- सेक्शन ऑफिसर37 वर्षसेकंड क्लास ग्रेजुएशन के साथ 05 वर्ष का अनुभव
ग्रुप बी- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर37 वर्षसेकंड क्लास मास्टर डिग्री और पब्लिक रिलेशन में डिप्लोमा के साथ 05 वर्ष का अनुभव
ग्रुप बी- EDP सुपरवाइजर37 वर्षबैचलर डिग्री के साथ 03 वर्ष का अनुभव
ग्रुप बी- ग्राफिक आर्टिस्ट37 वर्षडिप्लोमा इन फाइन आर्ट
ग्रुप बी- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)30 वर्ष03 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा साथ ही 03 वर्ष का अनुभव और कंप्यूटर नॉलेज
ग्रुप सी- असिस्टेंट27 वर्षबारहवीं के साथ कंप्यूटर पर 8000 key depression per hour स्पीड
ग्रुप सी- स्टेनोग्राफर27 वर्षबारहवीं के साथ शॉर्टहैंड राइटिंग हिंदी या इंग्लिश
ग्रुप सी- जूनियर असिस्टेंट27 वर्षबारहवीं के साथ कंप्यूटर पर 8000 key depression per hour स्पीड
ग्रुप सी- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)27 वर्षपांचवी कक्षा उत्तीर्ण
Latest Post
ICMR IARI Indore Vacancy 2023
Sub Inspector SI Vacancy 2023
AIIMS Bhopal Recruitment 2023
Delhi Police Housing Corporation Recruitment 2023

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि30/11/2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि30/11/2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि21/12/2023

आवेदन फीस

पोस्ट का प्रकारआवेदन फीस
ग्रुप A (UR/OBC)1500/- रूपये
ग्रुप B & C (UR/OBC)1200/- रूपये
ग्रुप A (SC/ST/EWS)750/- रूपये
ग्रुप B (SC/ST)750/- रूपये
ग्रुप B & C (EWS)600/- रूपये
ग्रुप C (SC/ST)500/- रूपये
ग्रुप A, B & C (दिव्यांग)0/- रूपये
  • ऊपर दी गई आवेदन फीस के अलावा आवेदकों को प्रोसेसिंग फीस 50/- रूपये देनी होगी।

NIOS Vacancy 2023 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू/ कौशल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के द्वारा किया जायेगा।

Process to apply for NIOS Recruitment 2023?

  • सबसे पहले आपको NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nios.ac.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Vacancy की लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है, इसके पश्चात आपको आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरना है।
  • इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करना है।
  • इस तरह आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online
Syllabus
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment