IISR Indore Recruitment 2023: भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर भर्ती, इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

IISR Indore Recruitment 2023: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान (ICAR-IISR) इंदौर में युवा पेशेवर (यंग प्रोफेशनल) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। विभाग द्वारा इंटरव्यू का आयोजन 30 नवंबर 2023 को किया जायेगा। इंटरव्यू के समय आवेदक को मूल दस्तावेज, दस्तावेजों की फोटोकॉपी और आवेदन फॉर्म लेकर उपस्थित होना है।

IISR Indore Recruitment 2023 Details

पद का नामपद संख्या
युवा पेशेवर (Young Professional)-I01
कनिष्ठ अनुसंधान अध्येता ((Junior Research Fellow))01

IISR Indore Vacancy 2023 Salary

पद का नामसैलरी
युवा पेशेवर (Young Professional)-I25000/- रूपये प्रतिमाह
कनिष्ठ अनुसंधान अध्येता ((Junior Research Fellow))35000/- रूपये प्रतिमाह

IISR Indore Bharti 2023 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
युवा पेशेवर (Young Professional)-Iमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक
कनिष्ठ अनुसंधान अध्येता ((Junior Research Fellow))सूक्ष्मजीव विज्ञान/ कृषि सूक्ष्मजीव विज्ञान अथवा लाइफ साइंसेस में एमएससी

IISR Indore Recruitment 2023 Age Limit

पद का नामआयु सीमा
युवा पेशेवर (Young Professional)-Iन्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 45 वर्ष
कनिष्ठ अनुसंधान अध्येता ((Junior Research Fellow))पुरुष के लिए अधिकतम आयु: 35 वर्ष
महिला के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष
Latest Post
SSC GD Constable Recruitment 2024
भारतीय खुफिया विभाग भर्ती 2023
Income Tax Department Recruitment 2023

IISR Indore Vacancy 2023 Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि22/11/2023
इंटरव्यू तिथि30/11/2023 (सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक )

IISR Indore Bharti 2023 Selection Process

आवेदक का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू का आयोजन 30 नवंबर 2023 को किया जायेगा।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

How to apply for IISR Indore Recruitment 2023?

  • सबसे पहले आपको निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना है।
  • नोटिफिकेशन के अंतिम पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा, उसका प्रिंट आउट निकालें।
  • आवेदन फॉर्म को भरकर आपको निचे दिए गए इंटरव्यू स्थल पर मौजूद होना है।
  • इंटरव्यू स्थल का पता: ICAR – Indian Institute Of Soybean Research, Khandwa Road, Indore (M.P.)

IISR Indore Bharti Important Links

Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment