Indian Airforce Recruitment 2024: एयरमैन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय वायु सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन

Indian Airforce Recruitment 2024: इंडियन एयर फोर्स ने भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी Indian Airforce Recruitment notification 2024 के अनुसार भारतीय वायु सेना में ग्रुप Y के तहत एयरमैन एवं मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड (01/2025) के पदों पर भर्ती की जा रही है। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 मई 2024 से Indian Airforce website airmenselection.cdac.in के माध्यम से अंतिम तिथि 6 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से सम्बंधित अन्य सभी जानकारी निचे तालिकाओं में प्रदान की गयी है।

Indian Airforce Recruitment 2024 Short Details

विभागIndian Air Force
बोर्डCentral Airmen Selection Board
पद नामAirmen
पद संख्याNot Disclosed
अंतिम तिथि06 June 2024
शैक्षणिक योग्यता12th
आधिकारिक वेबसाइट@airmenselection.cdac.in

शैक्षणिक योग्यता

  • 12वीं/ इंटरमीडिएट या समकक्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ पास किया हो।
  • इंग्लिश विषय में न्यूनतम 50% अंक जरूरी है।
  • मेडिकल असिस्टेंट पदों के लिए साथ में डिप्लोमा/बी.एससी फार्मेसी न्यूनतम 50% अंको के साथ

आयु सीमा

उम्मीदवार का जन्म 02/01/2004 से पहले का नहीं होना चाहिए एवं 02/01/2008 के बाद का नहीं होना चाहिए। मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से ज्यादा ना हो। आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन फीस

IAF Airmen Rally Bharti 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म शुल्क 100 रूपये+ GST चार्ज लगेगा।

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि22 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि06 जून 2024
रैली भर्ती का आयोजन3 जुलाई से 12 जुलाई 2024

रैली भर्ती के माध्यम से होगा चयन

जो उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स एयरमैन ऑनलाइन फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट कर देंगे उन्हें फिर इस भर्ती के अगले चरण रैली भर्ती में भाग लेना होगा। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड एवं जम्मू कश्मीर, लद्दाख एवं चंडीगढ़ के सभी जिलों के लिए की जाएगी।

एयरमैन पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

Indian Airforce Airmen भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। उम्मीदवार IAF की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in के द्वारा अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। निचे बताये चरणबद्ध तरीको का पालन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

★ भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं।
★ RECRUITMENT RALLY AIRMEN (MED ASST) TRADE भर्ती विज्ञापन पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़े।
★ अब अपना रजिस्ट्रेशन करे और आईडी पासवर्ड प्राप्त करे।
★ ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करे और फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे।
★ फोटो, हस्ताक्षर और डाक्यूमेंट्स अपलोड करे और फीस का भुगतान करे।
★ आगे भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रखे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineLink Activate On 22 May 2024
Download NotificationClick Here
Official WebsiteOfficial Website

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment