Integral Coach Factory Apprentice Recruitment 2024: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में निकली अप्रेंटिस के 1010 पदों पर भर्ती

Integral Coach Factory Apprentice Recruitment 2024: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ), चेन्नई ने Apprentice Bharti Notification जारी किया है। एक्ट अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 1010 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। फ्रेशर और आईआईटी सर्टिफिकेट धारक उम्मदीवार इन पदों पर आवेदन कर यहाँ से उच्च गुणवत्ता की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है। योग्य उम्मदीवार इन पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि 21 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है।

Integral Coach Factory Chennai Act Apprentice Recruitment 2024

ट्रेड नामFreshersEX – ITI
कारपेंटर4050
इलेक्ट्रीशियन20160
फिटर80180
मशीनिस्ट4050
पेंटर4050
वेल्डर80180
एमएलटी रेडियोलॉजी05
एमएलटी पैथोलॉजी05
पासा10

शैक्षणिक योग्यता

अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है साथ ही सम्बंधित ट्रेड में आईआईटी सर्टिफिकेट हो। शैक्षणिक योग्यता की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयु सीमा (आयु की गणना 21-06-2024 से)

न्यूनतम आयु15 वर्ष
आईटीआई उम्मीदवारों के लिए24 वर्ष
गैर-आईटीआई उम्मीदवारों के लिए22 वर्ष

महत्वपूर्ण दिनांक

निचे तालिका में आवेदन करने की महत्तपूर्ण तारीखे दी गयी है। उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जमा करे, जिससे उन्हें सर्वर डाउन की समस्या का सामना ना करना पड़े।

ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22 मई 2024
शुल्क भुगतान की तिथि22 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि21 जून 2024 शाम 5:30 बजे तक

आवेदन शुल्क

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये + सेवा शुल्क लगेगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है उन्हें कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। उम्मदीवार ऑनलाइन आवेदन करते समय शुल्क का भुगतान कर सकते है।

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आईसीएफ चेन्नई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • यहाँ “Apply for Act Apprentice 2024-25” लिंक पर क्लिक करे।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरे।
  • फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण, और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अब लागु हो तो शुल्क का भुगतान करे।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करे और एक प्रिंट आउट ले ले।
अप्लाई ऑनलाइनClick Here
डाउनलोड नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment