MP Bank of India Recruitment 2024: आठवीं पास भी कर सकते है आवेदन, विभिन्न पदों पर होगा चयन

MP Bank of India Recruitment 2024: मध्य प्रदेश बैंक ऑफ़ इंडिया, खंडवा में संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। एमपी बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती के द्वारा आवेदकों का चयन संकाय सदस्य, कार्यालय सहायक, और चौकीदार कम माली के पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है, आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 शाम 04 बजे तक है। MP Bank of India Bharti 2024 से जुडी अधिक जानकारी इसी पोस्ट में आगे शेयर की गई है।

MP Bank of India Recruitment 2024 Details in Hindi

पद नामरिक्त पद
संकाय सदस्य (Faculty Member)आरसेटी खंडवा 1
कार्यालय सहायक (Office Assistant)आरसेटी खंडवा 1
चौकीदार और माली (Watchman Gardener)आरसेटी बुरहानपुर 1

MP Bank of India Bharti 2024: सैलरी

पद नामसैलरी
संकाय सदस्य (Faculty Member)20000/- रूपये
कार्यालय सहायक (Office Assistant)15000/- रूपये
चौकीदार कम माली (Watchman Gardener)5000/- रूपये

MP Bank of India Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता
संकाय सदस्य (Faculty Member)1. आवेदक ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए।
कार्यालय सहायक (Office Assistant)1. आवेदक ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए।
चौकीदार कम माली (Watchman Gardener)1. आवेदक आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. आवेदक को लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
3. आवेदक को गार्डनिंग का अनुभव होना चाहिए।

MP Bank of India Recruitment 2024: आयुसीमा

पद नामआयुसीमा
संकाय सदस्य (Faculty Member)25 से 65 वर्ष (01/12/2022 को)
कार्यालय सहायक (Office Assistant)18 से 45 वर्ष (01/12/2023 को)
चौकीदार और माली (Watchman Gardener)18 से 65 वर्ष (15/01/2024 को)
Latest Post
MP CPCT Online Form 2024
MP RGPV Recruitment 2024
NTPC Limited Recruitment 2023
Army Public School Bhopal Recruitment 2024

MP Bank of India Bharti 2024: महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि31/12/2023
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि31/12/2023
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि15/01/2024

MP Bank of India Recruitment 2024: आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

MP Bank of India Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

MP Bank of India Recruitment Notification 2024 के तहत संकाय सदस्य, और कार्यालय सहायक के पद पर आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तथा चौकीदार कम माली के पद पर आवेदक का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा

Process to apply for MP Bank of India Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको MP Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट https://bankofindia.co.in/home पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Career सेक्शन में दिए गए इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके अपने दस्तावेजों के साथ बैंक के निचे दिए गए पते पर भेजें।
  • लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम भी लिखे।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: The Zonal Manager, Bank of India, Khandwa Zonal Office, BT College Road, Anand Nagar, Khandwa, 450001 (MP)

MP Bank of India Bharti 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Applicatin Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment