MP Board Supplementary Time Table 2024: एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा टाइम टेबल जारी, डाउनलोड करे

MP Board Supplementary Time Table 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 01 मई 2024 को दसवीं और बारहवीं पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षा 08 जून 2024 को और दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षा 10 जून 2024 से प्रारम्भ होगी। एमपी पूरक परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक है। आगे इसी पोस्ट में तीथी और विषय के साथ टाइम टेबल दिया गया है। विद्यार्थी MPBSE की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी एमपी सप्लिमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते है।

MP Board Supplementary Time Table 2024

एमपी बोर्ड द्वारा एमपी पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी स्वीकार किये जा रहे है। विद्यार्थी परीक्षा तिथि के एक दिन पहले तक सप्लिमेंट्री फॉर्म भर सकते है। फॉर्म भरने के बाद प्रवेश पत्र स्कूल से प्राप्त कर सकते है। आइये अब कक्षा अनुसार टाइम टेबल चेक कर लेते है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Board 12th Supplementary Time Table 2024

परीक्षा का दिनदिनांकविषय
शनिवार08 जून 202412th के सभी विषय

MP Board 10th Supplementary Time Table 2024

परीक्षा का दिनदिनांकविषय
सोमवार10 जून 2024हिंदी
मंगलवार11 जून 2024गणित
बुधवार12 जून 2024उर्दू
गुरुवार13 जून 2024सामाजिक विज्ञान
शुक्रवार14 जून 2024विज्ञान
शनिवार15 जून 2024अंग्रेजी
मंगलवार18 जून 2024संस्कृत
बुधवार19 जून 20241. मराठी, पंजाबी, गुजराती, सिंधी
2. केवल मूक बधिर छात्रों के लिए- पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखवाज, कंप्यूटर
गुरुवार20 जून 2024NSQF (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)

MP Board Supplementary Time Table 2024 कैसे डाउनलोड करे?

  • सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Important Alert सेक्शन में मण्‍डल द्वारा संचालित वर्ष 2024 की पूरक परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।
  • आपके सामने एमपी पूरक परीक्षा टाइम टेबल की पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगी।
  • इस तरह आप आसानी से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते है।

Important Links

Download Time TableClick Here
Official WebsiteClick Here
लेटेस्ट पोस्ट
MPPSC Assistant Professor Admit Card 2024
MP Assistant Professor Recruitment 2024
NHAI Recruitment 2024
MP Bank Note Press Recruitment 2024

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment