MP College Admission Form 2025: मध्य प्रदेश कॉलेज एडमिशन फॉर्म, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड-एमएड प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म स्टार्ट

MP College Admission Form 2025: उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएड, एमएड और अन्य कोर्स के लिए एडमिशन फॉर्म भरने की समय सारणी जारी कर दी गई है। विभाग द्वारा कॉलेज एडमिशन के फॉर्म 15 मई से भराना प्रारम्भ हो चुके है। मध्य प्रदेश और अन्य राज्य के योग्य आवेदक एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट https://epravesh.highereducation.mp.gov.in/ के माध्यम MP College Admission form 2025 भर सकते है।

MP College Admission Form 2025 Details

उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा मध्य प्रदेश के शासकीय/ अनुदान प्राप्त अशासकीय/ अशासकीय महाविद्यालयो की स्नातक (Graduation), स्नातकोत्तर (Post Graduation) कोर्स, और शिक्षा कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश नियम जारी कर दिए गए है। योग्य आवेदक तय तिथि पर आवेदन करके, कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया के तहत अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP College Admission Form 2025 Qualification

ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्यता:

12th अर्हकारी परीक्षास्नातक कक्षा में प्रवेश
विज्ञानविज्ञान संकाय के सुसंगत विषय/ वाणिज्य संकाय/ कला संकाय/ गृह विज्ञान संकाय
वाणिज्यवाणिज्य संकाय/ कला संकाय/ गृह विज्ञान संकाय
कलाकला संकाय/ गृह विज्ञान संकाय
गृह विज्ञानगृह विज्ञान संकाय/ कला संकाय
कृषिकला संकाय/ बीएससी (जीव विज्ञान समूह) (जीव विज्ञान समूह के एलाइड विषयो जैसे- गाइक्रोबॉयोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, सीड टेक्नोलॉजी आदि विषय)
व्यावसायिक पाठ्यक्रमकला संकाय/ वाणिज्य संकाय/ विज्ञान संकाय/ गृह विज्ञान संकाय
एलएलबी पांच वर्षीय कोर्सबारहवीं कक्षा उत्तीर्ण (SC/ST-40%, OBC-42%, UR-45%)

ग्रेजुएशन कोर्स के लिए अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

  • BCA/BBA के पाठ्यक्रमों में प्रवेश अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के नियमो के आधार पर तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किये जायेंगे।
  • आईटीआई उत्तीर्ण आवेदक बारहवीं समक्षक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर ही स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पात्र होंगे।
  • जिन विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है उन्हें रजिस्ट्रेशन पहले ही करना है तथा आगे की कार्यवाही CLC राउंड में कर पाएंगे। यदि CLC राउंड तक सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट नहीं आता है तो विद्यार्थियों को कॉलेज में सीट रिक्त रहने पर एडमिशन दिया जायेगा।

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्यता:

कोर्सअर्हकारी परीक्षा
एम कॉम प्रथम सेमेस्टरबीकॉम (तीन वर्षीय)
एमएससी प्रथम सेमेस्टरबीएससी सम्बंधित विषय के साथ (तीन वर्षीय)
एमएससी (गृह विज्ञान) प्रथम सेमेस्टरबीएससी (गृहविज्ञान) (तीन वर्षीय)
एम ए प्रथम सेमेस्टरस्नातक परीक्षा उत्तीर्ण (तीन वर्षीय)
एम एस डब्ल्यूस्नातक परीक्षा उत्तीर्ण (तीन वर्षीय)(पात्रता हेतु न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए)
एम कॉम एक वर्षीय कोर्ससम्बंधित विषय में बीकॉम ऑनर्स या बीकॉम ऑनर्स विथ रिसर्च
एम एससी एक वर्षीय कोर्ससम्बंधित विषय में बीएससी ऑनर्स या बीएससी ऑनर्स विथ रिसर्च
एम एससी गृहविज्ञान एक वर्षीय कोर्ससम्बंधित विषय में बीएससी गृहविज्ञान ऑनर्स या बीएससी गृहविज्ञान ऑनर्स विथ रिसर्च
एम ए एक वर्षीय कोर्ससम्बंधित विषय में बीए ऑनर्स या बीए ऑनर्स विथ रिसर्च
एलएलबी तीन वर्षीय कोर्सग्रेजुएशन उत्तीर्ण (SC/ST-40%, OBC-42%, UR-45%)
एलएलएमएलएलबी उत्तीर्ण 55% अंको के साथ, SC/ST के लिए 50% अंक

NCTE पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए योग्यता

कोर्सशैक्षणिक योग्यता
बीएडग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
एमएडबीएड/ बीए बीएड/ बीएससी बीएड/ बीएलएड अथवा डीएलएड के साथ ग्रेजुएशन
बीपीएडग्रेजुएशन
एमपीएडबीपीएड अथवा समक्षक डिग्री
बीएड-एमएडपोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री
बीए बीएडबारहवीं
बीएससी बीएडबारहवीं
बीएलएडबारहवीं
बीएड (अंशकालीन तीन वर्षीय)न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के पूर्णकालिक अध्यापक जिन्होंने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।

MP College Admission 2025 Age Limit

कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों के लिए आयुसीमा का कोई बंधन है। किसी भी आयु के आवेदक MP College Admission Form 2025 भर सकते है।

MP College Admission Form Fees 2025

चरणशुल्कविशेष
प्रथम चरण में पंजीयन₹ 100/-समस्त छात्राओं को निशुल्क
द्वितीय एवं अन्य CLC चरणों में पंजीयन₹ 150/-समस्त आवेदकों को

MP College Admission Form 2025 Important Dates

कार्य का विवरणग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रथम चरण की तिथिबीएड पाठ्यक्रम के लिए प्रथम चरण की तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ करना15/05/202515/05/2025
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि30/05/202530/05/2025
दस्तावेजों का सत्यापन16/05/202516/05/2025
दस्तावेजों के सत्यापन की अंतिम तिथि31/05/202531/05/2025
प्रथम चरण के सीट आवंटन जारी करना05/06/2025 (सुबह 11 बजे से)05/06/2025 (सुबह 11 बजे से)
आवंटित हेल्प सेण्टर पर मूल दस्तावेजों, टीसी, माइग्रेशन के साथ भौतिक सत्यापन हेतु उपस्थित होकर लिंक इनिशिएट करानालागू नहीं05/06/2025 से 11/06/2025 तक
आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान की तिथि05/06/2025 से 12/06/2025 तक05/06/2025 से 12/06/2025 तक

MP College Admission Selection Process 2025

मध्य प्रदेश कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया में आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for MP College Admission Form 2025?

  • सबसे पहले ईप्रवेश एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट https://epravesh.highereducation.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिशन फॉर्म की लिंक दी गई है, इस पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके अपने दस्तावेज अपलोड करना है, उसके पश्चात चॉइस फिलिंग करना है।
  • चॉइस फिलिंग करते समय आवेदक कम से कम 01 कॉलेज/कोर्स या अधिकतम 10 कॉलेज/कोर्स का चयन कर सकेंगे।
  • दस्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन माध्यम से ही होगा।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करे।

MP College Admission Form 2025 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यह भी पढ़ें: MP Bhoj University Vacancy 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment