MP Guest Teacher Vacancy 2024: मध्य प्रदेश में निकली टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती

MP Guest Teacher Vacancy 2024: मध्य प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए संविदा आधार पर विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है। MP Army Public School द्वारा शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2024 है। इस भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आगे दी गई है।

MP Guest Teacher Vacancy 2024 Details in Hindi

पद का नामविषययोग्यता
TGTइंग्लिश, संस्कृत, सोशल साइंस (पोलिटिकल साइंस) और कंप्यूटर साइंस (AI)50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बीएड, CTET/TET परीक्षा उत्तीर्ण
हेडमिस्ट्रेसप्री प्राइमरी50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बीएड के साथ 08 वर्ष का अनुभव
PRTसभी विषय50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बीएलएड/ डीएलएड
PRTहिंदी50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बीएलएड/ डीएलएड
PRTहेल्थ और वैलनेस टीचरमनोविज्ञान में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
PRTकंप्यूटर साइंसकंप्यूटर साइंस में डिग्री और बीएड
PPRTPPWबारहवीं और बीएलएड/ डीएलएड
असिस्टेंट PPRTएक्टिविटी50% अंको के साथ बारहवीं और बीएलएड/ डीएलएड
साइंस लैब अटैंडैंटग्रेजुएशन या विज्ञान विषय से बारहवीं
नर्सिंग असिस्टेंटबारहवीं और नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ 05 वर्ष का अनुभव

सैलरी

पद का नामविषयसैलरी
TGTइंग्लिश, संस्कृत, सोशल साइंस (पोलिटिकल साइंस) और कंप्यूटर साइंस (AI)34750/- रूपये
हेडमिस्ट्रेसप्री प्राइमरी24000/- रूपये
PRTसभी विषय26500 – 33750/- रूपये
PRTहिंदी26500 – 33750/- रूपये
PRTहेल्थ और वैलनेस टीचर26500/- रूपये
PRTकंप्यूटर साइंस26500/- रूपये
PPRTPPW20000/- रूपये
असिस्टेंट PPRTएक्टिविटी18000/- रूपये
साइंस लैब अटैंडैंट15939/- रूपये
नर्सिंग असिस्टेंट15250/- रूपये

आयु सीमा

एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए फ्रेशर आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और अनुभवी आवेदक की अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Latest Post
AFMC Recruitment 2024
BSF Recruitment 2024
MP BEd Admission Form 2024
UPSC NDA & NA (II) Recruitment 2024

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि17/05/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि17/05/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि26/05/2024

चयन प्रक्रिया

एमपी गेस्ट टीचर रिक्रूटमेंट 2024 में आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

आवेदन फीस

MP Guest Teacher Vacancy 2024 के लिए आवेदकों को 250/- रूपये आवेदन फीस का भुगतान आर्मी पब्लिक स्कूल के अकाउंट में करना होगा। बैंक अकाउंट की जानकारी निचे दी गई है।

  • बैंक का नाम: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • ब्रांच: एयरपोर्ट रोड (इंजीनियरिंग कॉलेज, भोपाल)
  • अकाउंट नंबर: 10039041314
  • IFSC: SBIN0010529

आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको APS Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apsbhopal.edu.in/ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे महत्वपूर्ण लिंक में दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर अपने दस्तावेजों के साथ निचे लिखे पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Army Public School, Bhopal Dronachal Neori Hills PO: Motital Nehru Nagar, Bhopal Pin Code -462048

महत्वपूर्ण लिंक

टीचिंग पदों के लिए आवेदन फॉर्मयहाँ क्लिक करे
नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन फॉर्मयहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

1 thought on “MP Guest Teacher Vacancy 2024: मध्य प्रदेश में निकली टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती”

Leave a Comment