MP KV Khargone Recruitment 2024: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय खरगोन में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP KV Khargone Recruitment 2024: मध्य प्रदेश पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कसरावद जिला खरगोन में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। MP KV Khargone द्वारा आवेदकों का चयन PGT, TGT, नर्स , काउंसलर, कोच और अन्य कई पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। MP KV Khargone Recruitment 2024 के लिये आवेदकों सीधे इंटरव्यू में शामिल होना है। मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय खरगोन में इंटरव्यू का आयोजन 19 और 20 फरवरी 2024 को किया जायेगा। सेंट्रल स्कूल खरगोन वैकंसी 2024 से जुडी अधिक जानकारी आगे शेयर की गई है।

MP KV Khargone Recruitment 2024 Details in Hindi

क्रं.पदनामशैक्षणिक योग्‍यतासैलरी
1TGT(AE)1. चित्रकला और चित्रकला/मूर्तिकला/ग्राफिक आर्ट में पांच वर्ष की मान्यता प्राप्त डिप्लोमा।
या
समतुल्य मान्यता प्राप्त डिग्री
वांछनीय योग्यता: कंप्यूटर एप्लिकेशन्स का कार्यात्मक ज्ञान
₹26250/- प्रतिमाह
2TGT(PH&E)शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री या समतुल्य।₹26250/- प्रतिमाह
3PRT (MUSIC)1. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र या इंटरमीडिएट में कम से कम 50% अंक या उसके समतुल्य और संगीत में स्नातक या समतुल्य मान्यता धारी विश्वविद्यालय से।₹21250/- प्रतिमाह
4STAFF NURSE (FEMALE)जनरल नर्सिंग में डिग्री/डिप्लोमा और एम.सी.आई. (भारतीय चिकित्सा परिषद) या भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत।₹750/- प्रतिदिन
5PRT1) कम से कम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इंटरमीडिएट।
2) शिक्षा में डिप्लोमा / डिग्री।
वांछनीय योग्यता: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में पास।
₹21250/- प्रतिमाह
6TGT1) न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक (स्नातक) डिग्री।
2) शिक्षा में स्नातक (बी.एड.)।
विकल्पनीय वांछनीयता: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में पास।
₹26250/- प्रतिमाह
7Computer Instructorबी.ई/बी.टेक. (कंप्यूटर साइंस/बीसीए/एमसीए/एमएससी (कंप्यूटर साइंस) / एम.एससी. [इलेक्ट्रॉनिक्स विथ कंप्यूटर साइंस घटक) /एम.एससी (आईटी) / बी.एससी. (कंप्यूटर विज्ञान)
या
किसी सार्वजनिक उपयुक्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कंप्यूटर अनुप्रयोग पर पदग्रहण के साथ किसी विज्ञान विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री
या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी विषय में पदग्रहण के साथ स्नातकोत्तर डिप्लोमा कम्प्यूटर अनुप्रयोग से
या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री में कम्प्यूटर अनुप्रयोग से
या
डीओईएएसी से न्यूनतम ‘ए’ स्तर के साथ किसी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री
केवीएस नियमों के अनुसार
8Data Entry Operator1) कम से कम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक पास।
2) कंप्यूटर में डिप्लोमा/डिग्री
वांछनीय योग्यता:
a) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
b) सीपीसीटी पास
केवीएस नियमों के अनुसार
9Special Educator (Primary)आरसीआई मान्यता प्राप्त संस्थान से डी.एड. (विशेष शिक्षा) या उसका समतुल्य और आरसीआई के साथ पंजीकृत होना।₹21250/- प्रतिमाह
10Counsellorबी.ए./बी.एस.सी (मनोविज्ञान) में कम से कम 50% अंक वांछनीय योग्यता:
a) मार्गदर्शन और परामर्श में डिप्लोमा।
b) मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री।
₹26250/- प्रतिमाह

MP KV Khargone Recruitment 2024: Interview Date & Time

क्रं.पदनामसाक्षात्कार तिथि/समय
1TGT(AE)20.02.2024 (मंगलवार) समय – प्रात: 08 बजे से
2TGT(PH&E)19.02.2024 (सोमवार) समय – प्रात: 08 बजे से
3PRT (MUSIC)19.02.2024 (सोमवार) समय – प्रात: 08 बजे से
4STAFF NURSE (FEMALE)19.02.2024 (सोमवार) समय – प्रात: 08 बजे से
5PRT19.02.2024 (सोमवार) समय – प्रात: 08 बजे से
6TGT20.02.2024 (मंगलवार) समय – प्रात: 08 बजे से
7Computer Instructor19.02.2024 (सोमवार) समय – प्रात: 08 बजे से
8Data Entry Operator19.02.2024 (सोमवार) समय – प्रात: 08 बजे से
9Special Educator (Primary)19.02.2024 (सोमवार) समय – प्रात: 08 बजे से
10Counsellor19.02.2024 (सोमवार) समय – प्रात: 08 बजे से

MP KV Khargone Vacancy 2024 Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group
Latest Post
MP KV Bhopal Recruitment 2024
MP KV Mandla Recruitment 2024
MP KV Balaghat Recruitment 2024
MP Collector Office Recruitment 2024

MP KV Kasrawad Bharti 2024: महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि09/02/2024
इंटरव्यू तिथि19/02/2024 & 20/02/2024

MP KV Khargone Recruitment 2024: आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

MP KV Khargone Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

MP KV Khargone Recruitment Notification 2024 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

Process to apply for MP KV Khargone Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको MP KV Kasrawad Distt Khargone की ऑफिसियल वेबसाइट https://kasrawad.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में Advertisement for Contractual Teacher 2024-25 पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दी गई लिंक Download Application Form से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे और अपने दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू की नियत तिथि पर निचे दिए गए विद्यालय के पते पर उपस्थित रहे।
  • इंटरव्यू का स्थल: Kendriya Vidyalaya Indore Road, Kasrawad Distt – Khargone Pin Code – 451228 (MP)
  • फ़ोन नंबर:07285-232231
  • ईमेल आईडी: [email protected]

MP KV Khargone Vacancy 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application FormClick Here
Qualification NotificationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment