MP KV Recruitment 2023: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ITBP भर्ती, इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

MP KV Recruitment 2023: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ITBP में सत्र 2023-2024 के लिए TGT(Social Science), Computer Instructor, Special Educator और Counsellor के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य एवं इक्छुक आवेदक सम्बंधित पद हेतु आवेदन पत्र के साथ (मूल दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित छाया प्रति) विद्यालय में इंटरव्यू तिथि के दिन सुबह 9 बजे इंटरव्यू में शामिल हो सकते है।

MP KV Recruitment 2023 Details in Hindi

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
TGT (सोशल साइंस)सोशल साइंस विषय से ग्रेजुएशन के साथ बीएड और CTET परीक्षा उत्तीर्ण
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरसबंधित विषय से BCA/MCA/ इंजीनियरिंग डिग्री या मास्टर डिग्री
एजुकेशनल काउंसलरमनोविज्ञान विषय से ग्रेजुएशन
स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी और सेकेंडरी)स्पेशल बीएड उत्तीर्ण

इंटरव्यू स्थल और समय

इंटरव्यू स्थलसमय
PM Shri Kendriya Vidyalay ITBP Shivpuri,
Road of Kali Mata Pulia, Shivpuri, Pin Code-473551
सुबह 09 बजे से

सैलरी

पद का नामसैलरी
TGT (सोशल साइंस)26250/- रूपये
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर21250-26250/- रूपये
एजुकेशनल काउंसलरAs per KVS Norms
स्पेशल एजुकेटर21250/- रूपये

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अप्रैल 2023 से की जाएगी।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group
Latest Post
AIIMS Bhopal Vacancy 2023
RITES Recruitment 2023
IGNOU JAT Steno Recruitment 2023
MP High Court Recruitment 2023
NIOS Recruitment 2023

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि06/12/2023
इंटरव्यू तिथि20/12/2023 सुबह 09 बजे से

आवेदन फीस

सभी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है।

MP KV Shivpuri Vacancy 2023 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

आवेदक का चयन इंटरव्यू के द्वारा किया जायेगा।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

Process to apply for MP KV Recruitment 2023?

  • सबसे पहले आपको पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ITBP शिवपुरी की ऑफिसियल वेबसाइट https://itbpshivpuri.kvs.ac.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज दिखाई दे रहे ANNOUNCEMENTS के विकल्प पर क्लिक करे, आपके सामने भर्ती नोटिफिकेशन ओपन हो जायेगा।
  • यही पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करे।
  • इंटरव्यू तिथि के दिन सुबह 09 बजे आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहे।
  • इंटरव्यू स्थल: PM Shri Kendriya Vidyalaya ITBP Shivpuri, Road of Kali Mata Pulia, Shivpuri, Pin Code-473551

महत्वपूर्ण लिंक

Download Application Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment