MP PAT Application Form 2024: मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी

MP PAT Application Form 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (MP PAT) का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। MP PAT 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। इस टेस्ट के माध्यम से आवेदक एग्रीकल्चर विषय से बीएससी, और बीटेक कोर्स कर सकते है। योग्य आवेदक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से MP PAT 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MP PAT Application Form 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से दी गई है।

MP PAT 2024 Course Details

क्र.कोर्सअवधिप्रवेश स्थिति
1बीएससी (आनर्स) कृषि4 वर्ष1. ज.ने.कृषि वि.वि. जबलपुर के अन्तर्गत जबलपुर, रीवा, टीकमगढ़, गंजबासौदा (विदिशा), बारासिवनी (बालाघाट), पवारखेड़ा (होशंगाबाद), खुरई (सागर) एवं पन्ना
2. रा.वि.सि.कृ.वि.वि. ग्वालियर, के अंतर्गत ग्वालियर, इंदौर, सीहोर एवं खंडवा
2बीएससी (आनर्स) उद्यानिकी4 वर्ष1. ज.ने.कृषि वि.वि. जबलपुर के अन्तर्गत रहली (सागर) एवं छिंदवाड़ा
2. रा.वि.सि.कृ.वि.वि. ग्वालियर, के अंतर्गत मंदसौर
3बीएससी (आनर्स) वानिकी4 वर्षज.ने.कृषि वि.वि. जबलपुर के अन्तर्गत जबलपुर
4बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी)4 वर्षज.ने.कृषि वि.वि. जबलपुर के अन्तर्गत कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, जबलपुर
5बी. एस सी कृषि4 वर्षमहात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट (म.प्र.)

MP PAT 2024 Educational Qualification

कोर्सयोग्यता
बी. एससी (आनर्स)भौतिकी, रसायन के साथ गणित, या जीव विज्ञान या कृषि विषय से बारहवी कक्षा उत्तीर्ण।
अथवा
कृषि समूह से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
अथवा
जीव विज्ञान, रसायन एवं कृषि से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी)बारहवीं में भौतिकी, रसायन, एवं गणित, अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण
बी. एससी कृषिभौतिकी, रसायन के साथ गणित, या जीव विज्ञान या कृषि विषय से बारहवी कक्षा उत्तीर्ण।
अथवा
कृषि समूह से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण

MP PAT Online Form 2024 Age Limit

MP PAT 2024 में भाग लेने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयुसीमा निर्धारित नहीं है।

MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024
MP SET 2024
Railway SECR Apprentice Recruitment 2024
Ruk Jana Nahi Yojana 2024

MP PAT 2024 Documents

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • दसवीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

MP PAT Application Form 2024 Important Dates

आवेदन फॉर्म प्रारम्भ होने की तिथि25/04/2024
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि09/05/2024
आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि25/04/2024 से 14/05/2024 तक
परीक्षा तिथि08 और 09 जून 2024

MP PAT Application Fees 2024

अनारक्षित (Gen)/ EWS वर्ग के आवेदकों के लिए₹ 500/-
SC/ST/OBC/दिव्यांग वर्ग के आवेदकों के लिए₹ 250/-
  • एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने पर 60/- रूपये पोर्टल शुल्क अलग से देय होगा।
  • रेजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर 20/- रूपये पोर्टल शुल्क देय होगा।

MPPAT 2024 Selection Process

आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और मेरिट के आधार पर होगा।

MP PAT Exam Center

MPPAT EXAM 2024 का आयोजन मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, सागर, रतलाम, और नीमच परीक्षा सेण्टर पर किया जायेगा।

How to Fill MP PAT Application Form 2024?

  • सबसे पहले आपको MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/e_default.html पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Online Form – Pre-Agriculture Test (PAT) – 2024 -start from 25/04/2024 का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब एमपी ऑनलाइन वेबसाइट पर MPESB का पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ पर एमपी पीएटी के लिए आवेदन करने की लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे।
  • आवेदन करने से पहले आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
  • प्रोफाइल बनाकर प्रोफाइल नंबर और जन्म तिथि के द्वारा लॉगिन करे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करे।
  • इस तरह आप आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

MP PAT 2024 Form Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

1 thought on “MP PAT Application Form 2024: मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment