ALIMCO Recruitment 2024: भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम में निकली 142 पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

ALIMCO Recruitment 2024: भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ALIMCO Bharti 2024 notification के अनुसार कुल मिलकर 142 पदों पर भर्ती निकली गयी है, जिसमे मैनेजर, कंसल्टेंट समेत कई अन्य पद शामिल है। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ALIMCO की आधिकारिक वेबसाइट https://alimco.in के माध्यम से अंतिम तिथि 01 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

LIMCO Recruitment short Details

विभाग का नामभारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ( एलिम्को)
पद नाममैनेजर, कंसल्टेंट समेत कई अन्य पद
कुल पदों की संख्या142 पद
वेतनमान15 हजार से 1.5 लाख प्रतिमाह
श्रेणीGovt Jobs
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी स्थानउत्तर प्रदेश
आधिकारिक वेबसाइटhttps://alimco.in/

एलिम्को भर्ती 2024 पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या
वरिष्ठ सलाहकार – खरीद/परियोजना (Senior Consultant – Procurement/Projects)1
उत्पादन प्रबंधक (इलेक्ट्रॉनिक्स) (Manager (Production-Electronics))1
उप प्रबंधक (उत्पादन- इलेक्ट्रॉनिक्स) (Deputy Manager (Production- Electronics))1
सहायक प्रबंधक (औद्योगिक इंजीनियरिंग) (Assistant Manager (Industrial Engineering))1
सहायक प्रबंधक (प्लास्टिक) (Assistant Manager (Plastics))1
सहायक प्रबंधक (नए उत्पाद विकास) (Assistant Manager (New Product Development))1
सहायक प्रबंधक (परियोजना प्रबंधन मैकेनिकल) (Assistant Manager (Project Management Mechanical))1
जूनियर प्रबंधक-हार्डवेयर डिज़ाइन इंजीनियर (Junior Manager-Hardware Design Engineer)1
जूनियर प्रबंधक – सॉफ्टवेयर डेवलपर (एम्बेडेड सिस्टम) (Junior Manager – Software Developer (Embedded System))1
जूनियर प्रबंधक (उत्पादन) (Junior Manager (Production))4
जूनियर प्रबंधक (खरीद मैकेनिकल) – सामग्री प्रबंधन (Junior Manager (Purchase Mechanical)-Materials Management)1
जूनियर प्रबंधक (खरीद – इलेक्ट्रॉनिक्स) – सामग्री प्रबंधन (Junior Manager (Purchase – Electronics)- Materials Management)1
जूनियर प्रबंधक (सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर) (Junior Manager (System Administrator))1
जूनियर प्रबंधक- प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स (क्लिनिकल) (Junior Manager– Prosthetics and Orthotics (Clinical))8
ऑडियोलॉजिस्ट (Audiologist)50
प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स (Prosthetics and Orthotics)38
विशेष शिक्षक (बौद्धिक अक्षमता) (Special Educator (Intellectual Disability))5
नैदानिक मनोवैज्ञानिक (Clinical Psychologist)5
ऑप्टोमेट्रिस्ट (Optometrist)5
सीएसआर सलाहकार (CSR Consultant)1
प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स (टेक्नीशियन) (Prosthetics and Orthotics (Technician))9
क्यूसी सहायक (इलेक्ट्रॉनिक्स) (QC Assistant (Electronics))2
क्यूसी सहायक (मैकेनिकल) (QC Assistant (Mechanical))2
वित्त सहायक (Finance Assistant)1
कुल पद142

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

एलिम्को कानपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की इस लेख में निचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता देखे।

चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे।

वेतनमान: ₹60,000 – ₹1,50,000 (पद के अनुसार)

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 1 मई 2024

एलिम्को कानपूर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

उम्मीदवारों ALIMCO Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन कर अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एलिजिबिलिटी चेक करे।
  • वेबसाइट पर दिए गए ALIMCO Recruitment 2024 apply online लिंक पर क्लिक करे। 
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे।
  • फॉर्म में मांगी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करे।
  • यदि लागु हो तो अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • अंत में अपना फॉर्म सबमिट करे और प्रिंट आउट अपने पास रख ले।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करेक्लिक करे
आधिकारिक नोटिफिकेशनक्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे

ALIMCO भर्ती 2024: 142 पदों पर भर्ती – FAQs

प्रश्न 1. ALIMCO में कौन सी भर्तियां निकली हैं?

उत्तर: भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) ने विभिन्न विभागों में 142 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में वरिष्ठ सलाहकार, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, जूनियर प्रबंधक, ऑडियोलॉजिस्ट, प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट, स्पेशल एजुकेटर, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, सीएसआर कंसल्टेंट, फाइनेंस असिस्टेंट आदि शामिल हैं।

प्रश्न 2. इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: आवेदक ALIMCO की आधिकारिक वेबसाइट https://alimco.in/Recruitment पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 3. आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई 2024 है।

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment