MP RTE Admission 2023-24: एमपी प्राइवेट स्कूल फ्री एडमिशन फॉर्म, अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन करे

MP RTE Admission 2023-24: एमपी प्राइवेट स्कूल फ्री एडमिशन फॉर्म, अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन करे

MP RTE Admission 2023-24: मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा MP RTE Admission 2023-24 में प्रवेश हेतु गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चो के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | जो परिवार गरीबी रेखा से निचे की श्रेणी में आते है और जिन परिवार के पास BPL Card उपलब्ध है वे परिवार इस योजना का लाभ ले सकते है | MP RTE हर साल इसी तरह कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चो की अच्छी शिक्षा और पढाई के लिए 25% निजी स्कूलों में सीट रिज़र्व रखता है |

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

मध्य प्रदेश RTE में एडमिशन अधिनियम 2009 के अंतर्गत कमजोर वर्ग के बच्चो के लिए कक्षा 8 वी तक की शिक्षा निशुल्क कराइ जाती है और इस योजना में बच्चो का चयन ऑनलाइन लाटरी के आधार पर किया जाता है MP RTE Admission 2023 आवेदन से सम्बंधित सभी जरुरी और महत्वपूर्ण जानकारी और ऑनलाइन फॉर्म भरने की लिंक और जरुरी दस्तावेज जो अप्लाई करने के लिए जरुरी होंगे उन सभी की जानकारी निचे दी गयी है कृपया उसका अवलोकन कर लेवे साथ ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन भी कर लेवे |

MP RTE Admission Form 2023-2024 : इस अधिनियम के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में क्लास 1st या प्रे स्कूल (nursary, KG1 , KG2 ) की शिक्षा के लिए निजी स्कूलों में 25% सीट कमजोर और गरीब परिवार के बच्चो के लिए निशुल्क रिज़र्व रहती है |

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

MP RTE Admission Form के लिए आवेदक केवल 1 ही फॉर्म फील कर सकता है आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है अगर आवेदन करना चाहते है तो नजदीकी MP Online Center पर जाकर भी आवेदन कर सकते है आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते वक़्त 3 स्कूल का चयन करना जरुरी है और अधिकतम 10 स्कूल का चयन कर सकता है और फॉर्म भरते वक़्त सावधानी रखे सही स्कूल का चयन करे और इसके बाद ही अपने फॉर्म को लॉक करे जो भी आवेदक फॉर्म फील कर रहा है उसे आगे की जानकारी या स्कूल अलाटमेंट की जानकारी SMS के माध्यम से मिल जाएगी |

MP RTE Admission 2023 आयु सीमा : इस भाग में आवेदक की आयु सीमा के बारे में जानकारी दी गयी है इसे दो भाग में विभाजित किया गया है जो की निचे दी गयी तालिका में देखने को मिल जाएगा कृपया ध्यानपूर्वक देखे |

Nursary/KG1/KG2Minimum Age 03 To 05 Age
For Admission in Class 1stMinimum Age should be 05 but remember age should not cross 07 year

नोट : आवेदक की आयु सीमा का कैलकुलेशन 17 अप्रैल 2023 से किया जाएगा

MP RTE Admission 2023 योग्यता :

1.) आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए किसी और राज्य के निवासी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा
2.) MP RTE में आवेदन करने के लिए आवेदक के माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए
3.) MP RTE Admission 2023 के लिए केवल गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार ही आवेदन कर सकते है |
4.) वंचित समूह के परिवार जैसे ST SC वनभूमि के पट्टाधारी , विमुक्त जाती , निशक्त बच्चे (certificate होने अनिवार्य है ) HIV से ग्रष्ट बच्चे
5.) कमजोर वर्ग के बच्चो में जैसे गरीबी रेखा के निचे वाले परिवार के बच्चे , अनाथ बच्चे , महामारी से पीड़ित परिवार के बच्चे (mahamari में माता पिता दोनों या फिर इनमे से किसी एक का भी खो जाना ) शामिल किये जायेंगे

MP RTE Admission 2023 महत्वपूर्ण तिथियां : इस भाग में आवेदक के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में बताया गया है जिससे की कोई भी गरीब , कमजोर , वञ्चत परिवार छूट न जाये | कृपया ध्यान से पड़े और ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन भी कर लेवे

Online apply start date13 march 2023
Online form correction date23 march 2023
Document verification start date15 march 2023
Document verificaton end date25 march 2023
Online lottery date28 march 2023
RTE Mobile app school admission reporting start date31 march 2023
RTE Mobile app school admission reporting end date10 april 2023
Second round admission remaining seat released date13 april 2023
Second round school selection updation date13 to 18 april 2023
Second round online lottery allotment date20 april 2023
RTE Mobile app admission reporting date 20 to 25 april 2023

MP RTE Admission आवेदन की फीस : आवेदक को आवेदन करने के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी ये आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है | ये एक तरह की योजना है इसमें कमजोर वर्ग के परिवार की मदद की जाती है जिससे उनके बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके |

MP RTE Admission Form 2023 कहा जमा करना होगा ?

RTE Admission में आवेदन के लिए फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे अतः आवेदक द्वारा किसी भी तरह की हार्ड कॉपी नहीं ली जावेगी आवेदक को खुद ही ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करना होगा अगर आवेदक को किसी भी तरह से परेशानी आती है तो वो नजदीकी MP Online Kiosk या फिर इंटरनेट की दुकान पर जाकर भी अपना आवेदन सबमिट कर सकते है या फिर जनपद शिक्षा केंद्र में जाकर RTE Admission के लिए हेल्प desk से सहायता ले सकते है

MPRTE Admission 2023 जरुरी दस्तावेज की सूचि : इस भाग में आवेदक को आवेदन करते वक़्त किन किन जरुरी दस्तावेज को साथ रखना है उसकी सूची दी गयी है कृपया इसका ध्यानपूर्वक अवलोकन कर लेवे |

1.) Aadhar Card
2.) Parents Voter ID Card
3.) इनकम Certificate
4.) मूल निवासी प्रमाण पत्र
5.) Rashan Card
6.) 2 Passport Size photo
7.) Birth Certificate
8.) HIV/Cancer/parent को डिगनोस्टिक सेण्टर से जारी रिपोर्ट देना होगी

MP RTE Admission Form 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

1.) आवेदन प्रक्रिया में सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल साइट पर जाना होगा जिसकी लिंक ये है https://rteportal.mp.gov.in/

2.) इस साइट पर आपको आवेदन प्रक्रिया का ऑप्शन दिखाई देगा

3.) अब आवेदक आवेदन प्रक्रिया के कॉलम में आवेदन पंजीयन पर क्लिक करे

4.) अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे पूछी गयी सारी जानकारी फील कर दे और सबमिट कर दे

5.) आवेदन की पावती और सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड कर ले और अपने गांव या फिर वार्ड के नजदीकी सरकारी हाई या हायर स्कूल में संकुल केंद्र में जाकर आवेदन की जानकारी का सत्यापन करवा लेवे जो की अनिवार्य है6.) आवेदन करने के बाद इसका प्रिंट जरूर निकल कर रख लेवे जो की भविस्य में आपको काम आ सकता है

MP RTE Admission 2023 महत्वपूर्ण लिंक्स :

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official Website Click Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join Twitter GroupClick Here
Join Facebook GroupClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment