RBI Assistant Admit Card 2023: भारतीय रिजर्व बैंक असिस्टेंट भर्ती प्रवेश पत्र जारी

RBI Assistant Admit Card 2023 जारी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 07 नवंबर 2023 को सहायक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। जिन आवेदकों ने 450 पदों पर निकली आरबीआई सहायक भर्ती का आवेदन फॉर्म भरा था, वे रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के द्वारा लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। RBI द्वारा असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 और 19 नवंबर को किया जायेगा। आवेदक RBI की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। इस पोस्ट में आगे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक भी दी गई है।

RBI Assistant Admit Card 2023 Overview

Department NameReserve Bank Of India (RBI)
Post NameAssistant
Total Post450 Posts
SalaryRs. 47849/-
Age Limit20-28 Years
Last Date04/10/2023
Exam Date18-19 Nov 2023
PostingAll over India
Selection ProcessWritten Exam, Interview
Official Websitehttps://opportunities.rbi.org.in/Scripts/Vacancies.aspx

RBI Assistant Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करे?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको RBI की ऑफिसियल वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/index.aspx पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर Current Vacancies का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके Call Letters पर क्लिक करे।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group
Download RBI Assistant Admit Card 2023 Step 1

स्टेप 2:इसके पश्चात “Recruitment for the Post of Assistant – 2023 – Preliminary Online Exam Call Letter and Information Handout” विकल्प पर क्लिक करे।

Download RBI Assistant Admit Card 2023 Step 2

स्टेप 3: अब आपको Call Letter का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group
Download RBI Assistant Admit Card 2023 Step 3

स्टेप 4: अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के द्वारा लॉगिन करे। इस तरह आप अपना आरबीआई सहायक प्रवेश पत्र डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है।

Download RBI Assistant Admit Card 2023 Step 4

RBI Assistant Admit Card Link 2023

Join Telegram Group
Download RBI Assistant Admit Card
RBI Assistant Official Notification
RBI Assistant Official Website

Important Dates

आवेदन की अंतिम तिथि04/10/2023
प्रीलिम्स प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि07/11/2023
प्रीलिम्स एग्जाम तिथि18-19 Nov 2023
SSC Exam Schedule 2024-25
MPRDC Recruitment 2023
BEML Recruitment 2023

RBI Assistant Selection Process 2023

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

RBI Assistant Exam Pattern 2023

RBI Assistant Exam Pattern

आरबीआई सहायक भर्ती परीक्षा हाल में क्या लेकर जाना है?

  • कॉल लेटर
  • ओरिजनल आईडी प्रूफ और एक फोटोकॉपी
  • मास्क
  • व्यक्तिगत हैंड सेनेटाइजर
  • एक सामान्य पेन और इंक स्टैम्प पैड (काला/नीला)
  • दिव्यांग आवेदकों के मामले में आवेदक के पास विधिवत रूप से भरा व फोटोग्राफ लगाकर हस्ताक्षर किया हुआ स्क्राइब फॉर्म

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment