RRB NTPC Vacancy 2024: रेलवे एनटीपीसी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, ये है आवेदन प्रक्रिया

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा RRB NTPC Vacancy 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे NTPC भर्ती के तहत 8113 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। रेलवे द्वारा विज्ञापन क्रमांक 05/2024 दिनांक 13 सितम्बर 2024 को जारी किया गया है। ग्रेजुएशन उत्तीर्ण आवेदकों के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। RRB NTPC Recruitment 2024 के लिए योग्य आवेदक रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट http://indianrailways.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

RRB NTPC Vacancy 2024 Details

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा Non-Technical Popular Categories (NTPC) ग्रेजुएट पोस्ट के तहत 8113 पदों पर भर्ती निकली है। निचे दिए गए टेबल में पद अनुसार पदों की संख्या दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामपद संख्या
स्टेशन मास्टर994
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर1736
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट1507
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट732
गुड्स ट्रैन मैनेजर3144
कुल पद8113

Railway RRB Wise Vacancy 2024

RRB नामUROBCEWSSCSTकुल पद
RRB अहमदाबाद202137617937516
RRB अजमेर563514207132
RRB बेंगलुरु206134497136496
RRB भोपाल6525213212155
RRB भुवनेश्वर3281996810855758
RRB बिलासपुर273168698851649
RRB चंडीगढ़22865295929410
RRB चेन्नई195105376534436
RRB गोरखपुर5433131910129
RRB गुवाहाटी213140517438516
RRB जम्मू-श्रीनगर6038142013145
RRB कोलकाता6283291161881211382
RRB मालदा8350212816198
RRB मुंबई3192179912666827
RRB मुजफ्फरपुर4412112
RRB प्रयागराज10356213413227
RRB पटना482810169111
RRB रांची13387314922322
RRB सिकंदराबाद212101606639478
RRB सिलीगुड़ी171046340
RRB तिरुवनंतपुरम6733213023174
कुल पद3494199481011806358113

RRB NTPC Vacancy 2024 Salary (सैलरी)

पद का नामसैलरी
स्टेशन मास्टर₹ 35400/-
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर₹ 35400/-
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट₹ 29200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट₹ 29200/-
गुड्स ट्रैन मैनेजर₹ 29200/-

RRB NTPC Vacancy 2024 Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट पोस्ट के लिए आवेदक ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए।

RRB NTPC Vacancy 2024 Age Limit (आयुसीमा)

RRB NTPC Vacancy 2024 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु 36 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

लेटेस्ट पोस्ट
MPIDC Vacancy 2024
MPBSE Recruitment 2024
MP Aviation Recruitment 2024

RRB NTPC Vacancy 2024 Application Fees (आवेदन फीस)

वर्गएप्लीकेशन फीस
अनारक्षित, ईडब्लूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए500/- रूपये
सभी वर्ग की महिला, एससी/एसटी250/- रूपये
  • फीस रिफंड: प्रथम कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने के बाद आवेदकों को 200 से 400 रुपये फीस रिफंड कर दी जाएगी।

RRB NTPC Vacancy 2024 Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)

RRB NTPC Recruitment 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 14 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ हो चुके है, तथा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है।

गतिविधियांतिथि
विज्ञापन जारी करने की तिथि13 सितम्बर 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि14 सितम्बर 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि13 अक्टूबर 2024
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि15 अक्टूबर 2024
आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि25 अक्टूबर 2024

RRB NTPC Vacancy 2024 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

RRB NTPC Vacancy 2024 में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। इसके बाद पद अनुसार कंप्यूटर आधारित एप्टीटुड टेस्ट या टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB NTPC Vacancy 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रेलवे एनटीपीसी भर्ती रजिस्ट्रेशन की लिंक दी गई है।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करे साथ ही लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।

RRB NTPC Vacancy 2024 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment