SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023, कर्मचारी चयन आयोग ने सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख के लिए 205 पदों पर निकाली भर्ती

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023, कर्मचारी चयन आयोग ने सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख के लिए 205 पदों पर निकाली भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023: SSC ( कर्मचारी चयन आयोग ) द्वारा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है SSC ने सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख के लिए 205 पदों पर निकाली भर्ती | इस भर्ती में उम्मीदवार जो 10 वी पास है वे भी अप्लाई कर सकेंगे तथा इस पोस्ट में लगभग 1.3 लाख तक मिलेगी वेतन |

कर्मचारी चयन आयोग सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख भर्ती 2023: इस परीक्षा के लिए 10 वी पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार हिस्सा ले सकेंगे तथा अप्लाई करने के लिए SSC की ऑफिसियल साइट @ssc.nic.in पर जाकर 12 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते है | तथा इसके बाद की प्रोसेस जून – जुलाई 2023 में शुरू होगी जिसमे CBT ( कंप्यूटर आधारित टेस्ट ) होगा | इसी के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा |

SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023 पदों का संछिप्त विवरण : आपको निचे दी गयी तालिका में SSC से सम्बंधित पदों की सारी जानकारी निचे देखने को मिल जाएगी कृपया ध्यान पूर्वक अवलोकन कर लेवे साथ ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन भी कर लेवे |

Post Name Total Posts
Junior Assistant Or cum operator10
Junior Stenographer15
Chowkidar / 4th grade / Ardali42
Bhuvigyan assistant grade – 21
Mineral guard / mining helper / helper16
Technical assistant1
laboratary attendant1
drill operator – 22
drill helper8
Chowkidar6
store khalasi4
fitter1
driver grade – 22
Instructor clay molding ladakh1
assistant hastshilp prasikshan adhikari22
Technical assistant1
Senior craft instructor25
Prasikshak16
Assistant Camera man6
Compiler6

SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023 वेतन : SSC द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल और उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों या अभ्यर्थी को 35 हजार 900 रुपये से लेकर 1 लाख 13 हजार 500 रुपये तक का वेतन हर महीने प्रदान किये जाएंगे | और अधिक जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर कर लेवे |

SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023 आयु सीमा : जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो उसे पहले आयु सीमा का ध्यान रखना होगा जो की इस प्रकार है :-

 – उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से काम और 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए |
 – आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा की छूट अलग से दी जाएगी जो की ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देखने को मिल जाएगा |

SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023 सिलेक्शन प्रोसेस : कर्मचारी आयोग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन की प्रोसेस या प्रक्रिया इस भाग में दर्शाया गया है :-

– उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस टेस्ट (CBT) के माध्यम से होगा जो की जून – जुलाई 2023 में किया जाएगा
– इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा इस टेस्ट के बाद मेरिट लिस्ट निर्धारित की जाएगी | जिसमे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी |

SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023 फीस : SSC में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी या उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए फीस का भुगतान करना पड़ता है जो की श्रेणी के अनुसार अलग अलग होता है अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिका का अवलोकन कर लेवे |

CategoryFees
Women/ST/SC/PWBD/Eligible sainikNo Fees
Remaining Candidate (General/OBC)100/-

SSC Selection Post Ladakh Recruitment के लिए अप्लाई कैसे करे ?

1.) सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा @ssc.nic.in
2.) अब पहले आप अपना यूजर रजिस्टर करे फिर लॉगिन करे |
3.) अब आपको स्क्रीन पर Apply Others Phase-XI / 2023 / Selection posts सेक्शन दिखेगा उसमे आपको जाना है |
4.) पोस्ट को सेलेक्ट करने के बाद फॉर्म भरे |
5.) एप्लीकेशन फॉर्म में रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे |
6.) एप्लीकेशन फीस भरे और फॉर्म सबमिट करे |
7.) भविस्य के लिए एक प्रति अवस्य रख लेवे |

SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023 FAQ’s ( पूछे गए प्रश्न ) :

प्रश्न 1.) SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023 में कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली है ?
उत्तर 1) SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023 में 205 पदों पर भर्ती निकाली है |

प्रश्न 2) SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023 की लास्ट डेट क्या है ?
उत्तर 2) SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023 की लास्ट डेट 12 अप्रैल 2023 है |

SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2023 महत्वपूर्ण लिंक्स : निचे दी गयी तालिका में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स देखने को मिलेगी जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी साथ ही जरुरी सरकारी जॉब की अपडेट के लिए आप हमारे ग्रुप को ज्वाइन भी कर सकते है |

Apply OnlineClick Here
Official SiteClick Here
Join TwitterClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsappClick Here
Join FacebookClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment