BSF ASI HC Recruitment 2024: बीएसएफ में एएसआई (स्टेनोग्राफर), हवालदार और एचसी (मंत्रिस्तरीय) के 1526 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म

BSF ASI HC Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (आशुलिपिक) और हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। BSF भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सहायक उप निरीक्षक, वारंट ऑफिसर, हेड कांस्टेबल और हवलदार पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 जून 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार जो इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है, वो अंतिम तिथि 08 जुलाई 2024 तक बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

BSF ASI HC Vacancy Details 2024

सहायक उपनिरीक्षक (स्टेनोग्राफर/लड़ाकू स्टेनोग्राफर और वारंट अधिकारी (निजी सहायक) के पदों का विवरण:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
फाॅर्स नामअनारक्षितईडब्लूएसओबीसीएससीएसटीकुल पद
सीआरपीएफ (CRPF)080206030221
बीएसएफ (BSF)0202021117
आईटीबीपी (ITBP)220616070556
सीआईएसएफ (CISF)4309493015146
एसएसबी (SSB)020101000003

हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक/लड़ाकू मंत्रालयिक) और हवलदार (क्लर्क)

फाॅर्स नामअनारक्षितईडब्लूएसओबीसीएससीएसटीकुल पद
सीआरपीएफ (CRPF)11027734131282
बीएसएफ (BSF)8020994756302
आईटीबीपी (ITBP)9211223107163
सीआईएसएफ (CISF)204491337436496
एसएसबी (SSB)030000010105
एआर (AR)160309050235

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
सहायक उपनिरीक्षक (स्टेनोग्राफर/लड़ाकू स्टेनोग्राफर और वारंट अधिकारी (निजी सहायक)243 पदआवेदक 12th कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ के पास स्टेनोग्राफर स्किल होना चाहिए।
हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक/लड़ाकू मंत्रालयिक) और हवलदार (क्लर्क)1283 पदआवेदक 12th कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

सैलरी

पद का नामसैलरी
सहायक उपनिरीक्षक (स्टेनोग्राफर/लड़ाकू स्टेनोग्राफर और वारंट अधिकारी (निजी सहायक)29200-92300/- रूपये
हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक/लड़ाकू मंत्रालयिक) और हवलदार (क्लर्क)25500-81100/- रूपये

आयुसीमा

आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू09 जून 2024
फुल नोटिफिकेशन जारी09 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि08 जुलाई 2024

आवेदन फीस

इस भर्ती में जनरल, ओबीसी, और EWS केटेगरी के आवेदकों को 100/- रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ ST/ PWD केटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया

आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSF ASI HC Recruitment 2024 लिए आवेदन कैसे करें

बीएसएफ भर्ती 2024 के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निचे चरणबद्ध तरीके से बताई गयी है।

  1. उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. यहाँ BSF ASI HC Notification 2024 का अच्छे से अध्यन करे।
  3. अब यहाँ दिए गए Apply Online 2024 लिंक पर क्लीक करे।
  4. अब आपके सामने Online Application Form खुल जायेगा।
  5. फॉर्म में मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी दर्ज करे।
  6. आवश्यक फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।
  7. यदि लागु हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  8. फॉर्म सबमिट करे और आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।

BSF ASI HC Recruitment Apply Online Link

अप्लाई ऑनलाइनयहाँ क्लिक करे
नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment