BSF Water Wing Recruitment 2024: बीएसएफ वाटर विंग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

BSF Group B & C Recruitment 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए BSF SI, HC, Constable Recruitment 2024 नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी BSF Water Wing Notification 2024 के अनुसार की वाटर विंग में Group B C में सब इंस्पेक्टर (एसआई), हेड कांस्टेबल (एचसी), कांस्टेबल और असिस्टेंट कमांडेड के टोटल 164 पदों पर भर्ती की जा रही है। इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है वो BSF Official Website https://bsf.gov.in/ के माध्यम से अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

BSF Water Wing Various Post Vacancy 2024 Details

पद का नामपदों की संख्या
एसआई इंजन ड्राइवर (SI Engine Driver)04 पद
एसआई मास्टर (SI Master)07 पद
एचसी मास्टर (HC Master)35 पद
एचसी वर्कशॉप (HC Workshop)13 पद
एचसी इंजन ड्राइवर (HC Engine Driver)57 पद
कांस्टेबल क्रू (Constable CREW)46 पद
असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant Water Wing)02 पद

वर्गवार पदों का विवरण

पोस्ट का नामअनारक्षित (UR)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)कुल पद
एसआई मास्टर020101020107
एसआई इंजन ड्राइवर0001020104
एचसी मास्टर151102010635
एचसी इंजन ड्राइवर251113020657
एचसी वर्कशॉप05006010113
कांस्टेबल क्रू160315080446
असिस्टेंट कमांडेंट (वाटर विंग)010001002

BSF Water Wing Eligibility Criteria 2024 शैक्षणिक योग्यता

सब इंस्पेक्टर (एसआई) मास्टर 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण और सेकंड क्लास मास्टर प्रमाणपत्र
सब इंस्पेक्टर (एसआई) इंजन ड्राइवर 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण और फर्स्ट क्लास मास्टर प्रमाणपत्र
हेड कांस्टेबल (एचसी) मास्टर 10वीं पास और सरंग प्रमाणपत्र
हेड कांस्टेबल (एचसी) इंजन ड्राइवर 10वीं पास और सेकंड क्लास इंजन ड्राइवर प्रमाणपत्र
हेड कांस्टेबल (एचसी) वर्कशॉप 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
कांस्टेबल क्रू 10वीं पास और एक साल का बोट संचालन का अनुभव

आयु सीमा (Age Limit)

बीएसएफ ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती के लिए BSF Water Wing Age Limit 2024 पद अनुसार अलग अलग है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पदन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सब इंस्पेक्टर22 वर्ष28 वर्ष
हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल20 वर्ष25 वर्ष

आरक्षित वर्ग के उम्मदीवारों को बीएसएफ ग्रुप बी और सी विभिन्न पद भर्ती 2024 के लिए आयु सिमा में छूट सरकारी नियमो अनुसार रहेगी।

BSF Water Wing Important Dates 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 02 जून 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 01 जुलाई 2024
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 01 जुलाई 2024

BSF Water Wing Application Fee 2024 आवेदन शुल्क

सब इंस्पेक्टर पद के लिएअन्य सभी पदों के लिए
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए ₹247.20सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए ₹147.20
एससी / एसटी / पीएच के लिए ₹47.20एससी / एसटी / पीएच के लिए ₹47.20
सभी वर्ग की महिला उम्मदीवारों के लिए ₹47.20सभी वर्ग की महिला उम्मदीवारों के लिए ₹47.20

बीएसएफ ने वाटर विंग ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन कैसे करें

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2024 के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निचे चरणबद्ध तरीके से बताई गयी है।

  1. उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट के जाए।
  2. यहाँ BSF Water Wing Notification 2024 का अच्छे से अध्यन करे।
  3. अब यहाँ दिए गए BSF Recruitment Apply Online 2024 लिंक पर क्लीक करे।
  4. अब आपके सनमे BSF Water Wing Online Application 2024 का फॉर्म खुल जायेगा।
  5. फॉर्म में मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी दर्ज करे।
  6. आवश्यक फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।
  7. यदि लागु हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  8. फॉर्म सबमिट करे और आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।

BSF Recruitment Apply Online Link

अप्लाई ऑनलाइनयहाँ क्लिक करे
नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे
असिस्टेंट कमांडेंट नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment