High Court Recruitment 2024: हाईकोर्ट में 8वीं पास के लिए बम्फर भर्ती, 2329 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

High Court Recruitment 2024: हाई कोर्ट में 2329 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी विज्ञापन के अनुसार अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता है जिसमे 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के उम्मदीवार भी आवेदन कर सकते है। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 27 मई 2024 तक ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

उच्च न्यायालय भर्ती पदों की सूची

पद नाम (Post Name)पदों की संख्या (Number of Posts)
ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant)638 पद
प्रोसेस सर्वर (Process Server)242 पद
सफाई कर्मचारी (Safai Karamchari/Sanitation Worker)202 पद
वॉचमैन (Watchman)459 पद
वॉचमैन-मसलची (Watchman-Masalchi)85 पद
मसलची (Masalchi/Porter)402 पद
वॉटरमैन (Waterman)2 पद
स्वीपर (Sweeper)1 पद
रीडर (Reader)11 पद
एग्जामिनर (Examiner)60 पद
सीनियर बैलिफ (Senior Bailiff)100 पद
प्रोसेस राइटर (Process Writer)1 पद
जिरॉक्स ऑपरेटर (Xerox Operator)53 पद
ड्राइवर (Driver)27 पद
कॉपिस्ट अटेन्डर (Copyist Attendant)16 पद
गार्डनर (Gardener)12 पद

हाई कोर्ट भर्ती आवेदन शुल्क

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क नहीं है। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए शुल्क 500 रूपये लगेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाई कोर्ट भर्ती आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि

हाई कोर्ट भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म 28 अप्रैल 2024 से शुरू हो गए है जिनकी अंतिम तिथि 27 मई 2024 तक है। उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म 27 मई तक ऑनलाइन जमा कर सकते है।

लेटेस्ट भर्तियाँ
MP Central Bank of India Vacancy 2024
MP College Admission 2024
HURL Recruitment 2024
ALIMCO Recruitment 2024

उच्च न्यायालय भर्ती योग्यता

  • 8वीं पास/एसएसएलसी सार्वजनिक परीक्षा उत्तीर्ण
  • ड्राइवर पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक
  • मसलची, सफाई कर्मचारी, वॉचमैन पदों के लिए तमिल भाषा का ज्ञान (पढ़ना और बोलना)
  • आयु सीमा: पदों के अनुसार 32 से 37 वर्ष

हाई कोर्ट भर्ती की आयु सीमा

हाई कोर्ट भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदों के अनुसार 32 वर्ष से 37 वर्ष तक है। इस भर्ती के लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2024 रखी गयी है।

उच्च न्यायालय भर्ती चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (दो भागों में: भाग-ए: सामान्य तमिल, भाग-बी: सामान्य ज्ञान)
  • कौशल परीक्षा (कुछ पदों के लिए)
  • वाइवा-वॉयस

How to Apply For High Court Recruitment 2024

  • मद्रास हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mhc.tn.gov.in/ पर जाएं।
  • “MHC भर्ती 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करें।
  • लॉग इन करें, फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करेक्लिक करे
आधिकारिक नोटिफिकेशनडाउनलोड करे

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment